शताब्दी अन्न कलश योजना के तहत सभी पंचायतों में जविप्र दुकानों को किया जायेगा चिह्नित
Advertisement
दो क्विंटल खाद्यान्न रखा जायेगा सुरक्षित
शताब्दी अन्न कलश योजना के तहत सभी पंचायतों में जविप्र दुकानों को किया जायेगा चिह्नित छपरा (सदर) : जिले में कोई भी निर्धन या गरीब भूख से नहीं मरेगा. इसके लिए शताब्दी अन्न कलश योजना के तहत सारण जिला को 900 क्विंटल गेहूं का अतिरिक्त आवंटन भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है. साथ […]
छपरा (सदर) : जिले में कोई भी निर्धन या गरीब भूख से नहीं मरेगा. इसके लिए शताब्दी अन्न कलश योजना के तहत सारण जिला को 900 क्विंटल गेहूं का अतिरिक्त आवंटन भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही इसके उठाव की तिथि विस्तारित करते हुए 30 जून तक की गयी है. इस संबंध में डीएम दीपक आनंद ने छपरा सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को पत्र भेज कर प्रत्येक पंचायत तथा वार्ड में एक-एक जनवितरण दुकानदार को चिह्नित कर उसके यहां दो क्विंटल खाद्यान्न को सुरक्षित भंडार में रखना है.
330 पंचायत, 44 नगर पर्षद के वार्ड तथा नगर पंचायतों के 76 वार्डों में होगा खाद्यान्न का भंडारण : डीएम ने भेजे पत्र में इन पदाधिकारियों को बताया है कि 330 ग्राम पंचायतों, छपरा नगर पर्षद के 44 वार्ड तथा नगर पंचायतों के 76 वार्ड में संरक्षित कर रखे जाने वाला अनाज निर्धन, वृद्ध, विकलांग, निर्धन परिवारों के बीच भुखमरी की घटना की रोकथाम के लिए उपलब्ध कराया जायेगा.
2011-12: से अब तक वर्षवार व्यय किये गये खाद्यान्न व राशि संबंधी ब्योरा मांगा
डीएम ने प्रेषित पत्र में सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अन्य कलश योजना के तहत खाद्यान्न का अविलंब उठाव सुनिश्चित करने के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2011-12 से अब तक वर्ष वार व्यय किये गये खाद्यान्न एवं राशि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायें, जिसे विभाग को भेजा जा सके. दुकानदारों को हमेशा चक्रीय स्टॉक के रूप में दो क्विंटल अनाज अपने यहां रखना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement