छपरा (सारण) : पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से ट्रेन से शराब लानेवाले धंधेबाजों पर राजकीय रेलवे पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से शराब लेकर आ रहे एक युवक को राजकीय रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचा. पकड़े गये धंधेबाज के पास से 16 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी है. रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ नये बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 47 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और उसे जेल भेज दिया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बलिया से सियालदह जाने वाली ट्रेन से शराब लेकर आ रहा युवक रेलवे क्राॅसिंग संख्या 50 के पास ट्रेन की गति धीमी हुई तो, वह शराब से भरा बैग लेकर उतर गया. शक होने पर राजकीय रेलवे पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और जांच की. गिरफ्तार धंधेबाज भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार ढेला जी के मंदिर के पास के निवासी रामेश्वर राय का पुत्र रंजन कुमार राय बताया जाता है.