छपरा : भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज गांधी उच्च विद्यालय में अज्ञात चोरों ने विद्यालय परिसर में लगे दो चापाकलों को चुरा लिया. चोरों द्वारा बरामदे में लगे विद्युत तार को भी काट चोरी कर ली गयी. सुबह जब विद्यालय खोला गया, तो चोरी का पता चला. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाशंकर सिंह के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी गयी है.
बताते चलें कि इसके पूर्व अप्रैल में विद्यालय के छह कमरों में से 26 पंखों की चोरी वेंडिलेटर तोड़ कर कर ली गयी थी. यह मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि चोरों ने दो चापाकलों की चोरी कर ली. चापाकल की चोरी की वजह से विद्यालय में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है.