बनियापुर : पुलिस-पब्लिक संबंध को मधुर बना कर ही अपराध पर काबू पाया जा सकता है. अपनी बेदाग छवि और पारदर्शी कार्यशैली को प्रस्तुत कर पुलिस जनता की सेवा में लगे तो लोगो में विश्वास बढ़ेगा. इसके बल पर काफी हद तक अपराध पर काबू पाया जा सकता है.
उक्त बातें नवपदस्थपित थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बनियापुर थाने में योगदान के बाद पत्रकार वार्ता में कहीं. नये थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना एवं चोरी, लूट, हत्या, अपहरण आदि आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना प्राथमिकता में शामिल होगा. योगदान के बाद अपने कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी लेने के बाद कई निर्देश दिये गये. मौके पर एसआइ केदार उरांव, एएसआइ सुमन कुमार चांद,उपेंद्र सिंह सहित सभी कर्मी मौजूद थे.