11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिपूजन का विरोध

आक्रोश . ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रखीं मांगें योजना को बिचौलियों से मुक्त करने की मांग मढ़ौरा : रेल डीजल इंजन कारखाने के निर्माण को अगर बिचौलियों से मुक्त नहीं रखा गया, तो स्थानीय जमीन के मालिक इस परियोजना का विरोध जारी रखेंगे. इस परियोजना को बिचौलियों से मुक्त रखा जाये के नारों के साथ […]

आक्रोश . ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रखीं मांगें

योजना को बिचौलियों से मुक्त करने की मांग
मढ़ौरा : रेल डीजल इंजन कारखाने के निर्माण को अगर बिचौलियों से मुक्त नहीं रखा गया, तो स्थानीय जमीन के मालिक इस परियोजना का विरोध जारी रखेंगे. इस परियोजना को बिचौलियों से मुक्त रखा जाये के नारों के साथ भूमिपूजन का विरोध ग्रामीणों ने किया. मढ़ौरा के ताल पुरैना स्थित रेल डीजल इंजन कारखाने के भूमिपूजन के लिए जैसे ही जिला पदाधिकारी पहुंचे, सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष बिचौलियो की नहीं चलेगी का नारा लगाते हुए भूमिपूजन का विरोध करने लगे. स्थिति तब और बिगड़ गयी, जब ग्रामीणों को जिलाधिकारी से मिलने नहीं दिया गया.
ग्रामीण और उग्र होते इसके पहले ही जिलाधिकारी स्वयं ग्रामीणों से मिलने भीड़ के समीप पहुंच गये. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जमीन का बकाया मुआवजा, कारखाने में स्थानीय मजदूर रखने एवं जिन्हें अभी तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है, उन्हे जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग रखी. जिलाधिकारी ने इस संबंध में लोगों को आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद कुछ पल के लिए लोग शांत नजर आने लगे.
किंतु बीच- बीच में नारों के द्वारा भूमिपूजन का विरोध जारी रहा. ताल पुरैना निवासी बलिराम प्रसाद, लीलावती देवी, वैजयंती देवी, सोना देवी, सनीला देवी जैसे लोंगो का आरोप था कि सरकार ने निर्धारित दर से चार गुना मुआवजा देने की बात कही है, जबकि बिचौलियों द्वारा पुराने दर पर ही मुआवजा लेने को बाध्य किया जा रहा है. यदि यही स्थिति रही, तो परियोजना निर्माण का उनके द्वारा विरोध जारी रहेगा.
इस स्थिति में ग्रामीणों की लाश पर ही कारखाने का निर्माण होगा. पूर्व विधायक लालबाबू राय ने कहा कि अगर किसानों की जायज मांगे नहीं मानी गयी, तो यह आंदोलन और उग्र हो जायेगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें