छपरा (सारण) : अवैध शराब के 172 धंधेबाजों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है और उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने नगर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहीं. एसपी ने बताया कि पूरे जिले में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कड़े कदम उठाये गये हैं. व्यापक स्तर पर छापेमारी की जा रही है. एसपी ने दावा किया कि शराबबंदी लागू होने से न केवल अपराध में कमी आयी है,
बल्कि विधि व्यवस्था का संधारण बेहतर तरीके से हो रहा है. सड़क दुर्घटनाएं नियंत्रित हैं. सड़क हादसों में होनेवाली मौत 50 फीसदी कम हुई हैं. घायल होने वालों की संख्या में 70 फीसदी की गिरावट आयी है. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से 26 मई तक अवैध शराब के मामले में 68 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं और 117 धंधेबाज आरोपित किये गये हैं, जिसमें से 76 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस मामले में 41 धंधेबाज फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यातायात व्यवस्था होगी चुस्त-दुरुस्त
एसपी ने कहा है कि शहर की यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होगी. वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराया जायेगा. अब मोटरसाइकिल सवारों को भी वन वे ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा. उल्लंघन करने पर दंडित किया जायेगा. यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए शहर में पांच दर्जन पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. इस दिशा में कार्रवाई गुरुवार से शुरू कर दी जायेगी.
प्रभावी ढंग से लागू होगी शहर की यातायात व्यवस्था
आंकड़ों में
अवैध शराब मामले में 68 प्राथमिकी दर्ज
अवैध शराब के 117 धंधेबाज आरोपित
76 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
41 धंधेबाज चल रहे हैं फरार
172 धंधेबाजों का नाम गुंडा पंजी में अंकित
1028 लीटर कच्ची स्पिरिट बरामद
1352 लीटर बियर बरामद
15552 लीटर देशी शराब बरामद
खास बातें
सड़क दुर्घटना में 60 फीसदी की आयी कमी
सड़क दुर्घटना में मौत में 50 फीसदी कमी
सड़क दुर्घटना में घायलों की संख्या में 70 फीसदी कमी
महिला उत्पीड़न में 35 प्रतिशत की गिरावट
दंगा में 44 प्रतिशत की आयी कमी
शराब पीने के कारण होने वाली मारपीट की घटनाएं शून्य
सड़क जाम कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने की घटनाओं में 80 प्रतिशत की कमी
ऑन द स्पॉट होगा जुर्माना
यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े गये वाहनों का जुर्माना ऑन द स्पॉट होगा. पकड़े गये वाहन को थाना ले जाने और चालान काट कर डीटीओ के यहां भेजने का झंझट समाप्त हो गया है. अब पुलिस ही जुर्माना का रसीद काटेगी. ट्रैफिक पुलिस और थाने की पुलिस के पास जुर्माना का रसीद बही उपलब्ध करा दी गयी है और सभी थानाध्यक्ष के नाम से बैंकों में खाता भी खोल दिया गया है. जुर्माना की राशि वसूल कर प्रति दिन बैंक में जमा करनी होगी.
क्या है वन वे सिस्टम
शहर के गांधी चौक से पश्चिम आने के लिए मेवालाल चौक, कटहरी बाग रोड, महावीर स्थान, करीचमक, साहेबगंज, थाना चौक और पूरब जाने के लिए थाना चौक से नगर पालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मेवालाल चौक, सलेमपुर चौक, गांधी चौक होकर गुजरना पड़ेगा. शहर के पश्चिमी क्षेत्र में पूरब से पश्चिम जाने के लिए दारोगा राय के चौक से भरत मिलाप चौक होते हुए गुरुद्वारा चौक, शिवबाजार, थाना रोड, काशी बाजार होते हुए गुदरी बाजार होकर मुख्य सड़क तक पश्चिम से पूरब आने के लिए श्यामचक, गुदरी मोड़, काशी बाजार चौक, भगवान बाजार चौक, भरत मिलाप चौक, दारोगा राय चौक.