स्नातक चुनाव. पार्षद का कार्यकाल कम होना बनी वजह
Advertisement
सारण में मध्यावधि चुनाव की संभावना हुई क्षीण
स्नातक चुनाव. पार्षद का कार्यकाल कम होना बनी वजह सभी उम्मीदवारों की गतिविधियां हुईं सुस्त सारण, गोपालगंज, सीवान, बेतिया व मोतिहारी के स्नातक मतदाता करते हैं चुनाव छपरा (सदर) : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सीट के लिए अब मध्यावधि चुनाव की संभावना नहीं दिख रही है. इसकी वजह विधानसभाध्यक्ष द्वारा अयोग्य करार दिये गये सारण […]
सभी उम्मीदवारों की गतिविधियां हुईं सुस्त
सारण, गोपालगंज, सीवान, बेतिया व मोतिहारी के स्नातक मतदाता करते हैं चुनाव
छपरा (सदर) : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सीट के लिए अब मध्यावधि चुनाव की संभावना नहीं दिख रही है. इसकी वजह विधानसभाध्यक्ष द्वारा अयोग्य करार दिये गये सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा मामले को न्यायालय में ले जाने तथा उनका कार्यकाल पूरा होने में अब महज एक साल से कम समय बचना है. जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकृत सूत्रों के अनुसार यदि विधान परिषद की रिक्त सीटों के मामले में अंतिम निर्णय होने तक एक साल से कम समय बचता है, तो निर्वाचन आयोग को मध्यावधि चुनाव कराने की बाध्यता नहीं होती है.
उप निर्वाचन पदाधिकारी केके पाठक की मानें तो विधानसभाध्यक्ष द्वारा अयोग्य करार दिये जाने के बाद सारण क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ महाचंद्र सिंह कोर्ट में गये हैं, जहां अभी मामला लंबित है. उनका कार्यकाल अप्रैल, 17 में पूरा हो रहा है. ऐसी स्थिति में अब नियमानुसार उनका कार्यकाल पूरा होने में अब महज 11 माह ही रह गये हैं. ऐसी स्थिति में आयोग के अधिकृत सूत्रों के अनुसार मध्यावधि चुनाव की संभावना क्षीण हो गयी है.
उधर, आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची की तैयारी व ड्राफ्ट प्रकाशन का कार्य पूर्व में ही संपन्न हो चुका है. परंतु, अब तक आयोग के द्वारा नया आदेश नहीं आने के कारण इस चुनाव से जुड़े वरीय पदाधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है. मालूम हो कि इस सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए सारण, सीवान, गोपालगंज, बेतिया तथा मोतिहारी जिलों के स्नातक मतदाताओं को मतदान करना होता है.
इस चुनाव को लेकर अपनी किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों की गतिविधियां भी सुस्त दिख रही हैं. मालूम हो कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए डॉ महाचंद्र सिंह के अलावा डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, संजय सिंह, दिनेश सिंह आदि उम्मीदवार अपनी-अपनी किस्मत आजमाने के लिए मतदाताओं के बीच लगातार संपर्क करते देखे जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement