12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की मौत

मृतक के पिता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर दर्ज करायी प्राथमिकी तरैया : प्रखंड के अंधरबाड़ी-डुमरी चंवर में एचटी तार के संपर्क में आने से एक मंद बुद्धि युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. 22 वर्षीय युवक प्रदीप कुमार घास काटने चंवर में गया था. घास काट कर लौटने के क्रम में […]

मृतक के पिता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

तरैया : प्रखंड के अंधरबाड़ी-डुमरी चंवर में एचटी तार के संपर्क में आने से एक मंद बुद्धि युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. 22 वर्षीय युवक प्रदीप कुमार घास काटने चंवर में गया था. घास काट कर लौटने के क्रम में वह 11 हजार वोल्ट के लटके विद्युत तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी.
मृत युवक डुमरी गांव निवासी बीरेंद्र पंडित का पुत्र प्रदीप कुमार बताया जाता है. सूचना पाकर पहुंची तरैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इधर, मृतक के पिता बीरेंद्र पंडित ने तरैया थाने में एक आवेदन देकर विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी अधीक्षण अभियंता सारण, कार्यपालक अभियंता विद्युत छपरा पूर्वी, सहायक विद्युत अभियंता मढ़ौरा व कनीय विद्युत अभियंता तरैया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में आवेदक ने कहा है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से उसके पुत्र की मृत्यु हो गयी. पुलिस तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. बताते चलें कि क्षेत्र में ऐसी कई जगह हैं, जहां 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार जमीन से मात्र पांच-छह फुट ऊपर से गुजर रहा है और विभाग के कर्मचारी व पदाधिकारी का कोई ध्यान नहीं है, जिस कारण आये दिन ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं. सूचना पाकर पहुंचे तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय व मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक के परिजनों से मिल सांत्वना दी.
विधायक श्री राय ने कहा कि ऐसे लापरवाह पदाधिकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय विद्युत अभियंता बाल मुकुंद कुमार ने कहा कि उक्त स्थल पर ठेकेदार द्वारा पोल गाड़ने व तार खींचने का काम प्रारंभ हो गया था. घटना स्थल के समीप डीपी बनाना था, जहां अभी काम बाकी था. तब तक यह घटना घट गयी. बहरहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने तरैया पावर सब स्टेशन पहुंच कर हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें