14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगी न्यायमूर्ति

छपरा (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय परिसर में 18 अप्रैल को हुए बम विस्फोट की घटना पर उच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने को लेकर निरीक्षी न्यायाधीश अंजना मिश्रा छपरा आ रही हैं. न्यायमूर्ति श्री मती मिश्रा व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेेंगी. वे न्यायालय परिसर में हुई घटना तथा उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा […]

छपरा (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय परिसर में 18 अप्रैल को हुए बम विस्फोट की घटना पर उच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने को लेकर निरीक्षी न्यायाधीश अंजना मिश्रा छपरा आ रही हैं. न्यायमूर्ति श्री मती मिश्रा व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेेंगी. वे न्यायालय परिसर में हुई घटना तथा उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा की गयी सुरक्षा व्यवस्था तथा भविष्य में किये जाने वाले सुरक्षा से संबंधित इंतजाम का जायजा लेंगी.

न्याय प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यवहार न्यायालय में हुए बम विस्फोट की घटना को उच्च न्यायालय ने गंभीरता से लिया है तथा इसी बाबत छपरा के निरीक्षी न्यायाधीश श्री मती मिश्रा को छपरा भेजा गया है, जहां वे दो दिनों तक सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करेंगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यायमूर्ति दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को छपरा पहुंचेगी और शनिवार तक यहां रहेंगी. न्याय प्रशासन द्वारा इस बाबत जिला प्रशासन को सूचना दे दी गयी है. बताते चलें कि व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित सब जज- अष्टम के कार्यालय के सामने के पोर्टिको में एक युवती द्वारा विस्फोट के लिए लाया गया बम अपने आप ब्लास्ट हो गया, जिससे उक्त युवती के साथ ही अन्य आठ लोग भी जख्मी हो गये थे.
विस्फोट के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और न्याय प्रशासन के साथ कई दौर की बैठकें हुईं तथा सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कई निर्णय लिये गये, जिसमें सभी गेटों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस को तैनात किया गया. पहले जिन गेटों से वाहनों का आना-जाना था, उसे बंद कर नये गेट को खोला गया तथा बाकी के दो गेटों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर तथा हैंड मेडल डिटेक्टर से जांचों परांत परिसर में प्रवेश कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें