छपरा (कोर्ट) : हत्या, लूट व डकैती जैसे संगीन मामले में मंडल कारा में बंद कुख्यात दो अपराधियों ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए कोर्ट से सुरक्षा का गुहार लगायी है. दोनों अपराधियों ने मंडल कारा से कोर्ट में पेशी के दौरान अपनी हत्या होने की आशंका जाहिर करते हुए कोर्ट से आने व जाने तथा पेशी के दौरान सुरक्षा प्रदान किये जाने का अनुरोध न्यायाधीश से किया है.
Advertisement
कैदियों ने लगायी सुरक्षा की गुहार
छपरा (कोर्ट) : हत्या, लूट व डकैती जैसे संगीन मामले में मंडल कारा में बंद कुख्यात दो अपराधियों ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए कोर्ट से सुरक्षा का गुहार लगायी है. दोनों अपराधियों ने मंडल कारा से कोर्ट में पेशी के दौरान अपनी हत्या होने की आशंका जाहिर करते हुए कोर्ट से आने व […]
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गड़खा थाना क्षेत्र के उपेंद्र राय की हत्या समेत अन्य अापराधिक मामलों में बंद नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी चंद्रिका प्रसाद के पुत्र अरुण साह उर्फ कालिया तथा रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला निवासी भिखारी सिंह का पुत्र नन्हकी सिंह उर्फ डॉन ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकादश दुर्गेश मणि त्रिपाठी को एक आवेदन देते हुए आग्रह किया है कि उनकी जान को खतरा है और कोर्ट में पेशी के दौरान उन पर जानलेवा हमला हो सकता है. सूत्रों के अनुसार दोनों ने इस संबंध में आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि उन्हें मंडल कारा से प्रथक वाहन और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेशी कराने के लिए जिला
प्रशासन को न्यायोचित निर्देश दिया जाये, ताकि उनकी सुरक्षा हो सके. मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सारण को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किये जाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि 18 अप्रैल को खुशबू कुमारी नामक एक युवती हत्या करने के उद्देश्य से बम लेकर कोर्ट परिसर में आयी थी. उसके हमला करने के पूर्व ही उक्त बम विस्फोट कर गया था.
घटना के बाद लोगों ने कयास कयास लगाया कि खुशबू इन्हीं दोनों की हत्या करने के उद्देश्य से वहां बम लेकर आयी थी. संयोगवश उस दिन इन दोनों की पेशी भी थी. हालांकि पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया कि खुशबू इन्हीं दोनों को मारने आयी थी. अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एड़ी चोटी एक करती है और उन्हें उसी की सुरक्षा में तैनात भी होना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement