11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

176 लोगों ने दाखिल किया नामांकन

इसुआपुर : पांचवें दिन बुधवार को लोगों ने नामांकन दाखिल कर पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक दी है, जिसमे विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए 18, सरपंच के लिए नौ और पंचायत समिति के लिए 19 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि पंच के लिए 39 और वार्ड के लिए 100 लोगों […]

इसुआपुर : पांचवें दिन बुधवार को लोगों ने नामांकन दाखिल कर पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक दी है, जिसमे विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए 18, सरपंच के लिए नौ और पंचायत समिति के लिए 19 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि पंच के लिए 39 और वार्ड के लिए 100 लोगों सहित कुल 176 लोगों ने अपनी नामजदगी का परचा दाखिल किया.

बुधवार को नामांकन करनेवालों में मुखिया पद से रामपुर अटौली पंचायत से धनंजय पांडेय ,मुसाफिर पंडित, लौवा से आशा देवी, संपत देवी, सहवा से बिक्रम शर्मा, अब्दुल आहब अली, देव कुमार प्रसाद, आतानागर से जूली सिंह ,माला देवी, छपिया से बिंदु देवी, गायत्री देवी,

केरवा से विजय कुमार तिवारी, चकहन से खदेजा बेगम , बीणा कुमार, अगौथर से बिनोद कुमार, रंगीला पांडेय, रंगलाल राय, मुन्ना सहनी, पंचायत समिति पद के लिए कुल 19 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं सरपंच के लिए नवनीत उपाध्याय, ललन ओझा, धर्मदेव राय, दीपकली देवी, तारा देवी, वशिष्ट नारायण सिंह, अजय कुमार सहित नौ, पंच के 39 और वार्ड के 100 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल कर अपनी दावेदारी ठोकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें