छपरा (सदर) : पांच रुपये के डाक टिकट के बदले एक रुपये मूल्य का राजस्व टिकट चिपका कर साधारण पत्र भेजने तथा प्रेषित को हस्तगत होने के मामले में सारण के वरीय डाक अधीक्षक बीबी शरण जांच कमेटी गठित की है. साथ ही जांच कमेटी को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने को कहा है. अपर डाक अधीक्षक दिनेश साह के अनुसार जांच का जिम्मा वरीय डाक अधीक्षक कार्यालय की शिकायत निरीक्षक मृत्युंजय कुमार को दिया गया है.
साथ ही उन्हें एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है.
उधर, वरीय डाकपाल एसएन सिंह के द्वारा पीआरआइ अशोक सिंह को दी गयी जांच के मामले में स्टांप के बदले राजस्व टिकट लगाने के मामले में संबंधित डाक कर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. वहीं वरीय डाकपाल एसएन सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में लापरवाह व मिलीभगत करनेवाले कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है.
उधर, डाक विभाग द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को पत्र लिख कर उनके द्वारा राजस्व टिकट लगा कर भेजे गये पत्रों की संख्या तथा उनका पूरा ब्योरा मांगा है, जिसे जुर्माने के साथ संबंधित व्यक्ति या बैंक से राशि वसूली जा सके. उधर, जांच को लेकर जीपीओ छपरा में संबंधित क्षेत्र के डाक वितरण करने वाले कर्मी के अलावा मोहर मारने वाले, डाक पर्यवेक्षक आदि की भी लापरवाही सामने आ रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में राजस्व टिकट लगाये गये पत्र वितरित हो गये.