छपरा : दून सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने पुन: एक बार सफलता की इबादत लिख कर जिले समेत अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है. वहीं भारत के प्रतिष्ठित स्कूल गुरुकुल कुरूक्षेत्र में एक साथ 19 छात्रों को सफलता दिला कर दून स्कूल ने भी अपनी उत्कृष्टता को साबित किया है. गुरुकुल की प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के सफल छात्रों में अभिषेक सांकृत्य, सिद्धांत शांडिल्य, अमरनाथ देव, राहुल चतुर्वेदी, आदित्य कुमार,
कबीर कृष्णन, अचल कुमार, निखिल आनंद, बालकृष्ण आशीष, पियूष कुमार, दिव्यांश कुमार, शिवांग भार्गव, अभिमन्यु कुमार सिंह, करण सिंह, कुणाल सिंह, गणेश कुमार, राहुल कुमार गिरि, अमन राज एवं अंशु आदित्य राज शामिल हैं. छात्रों की सफलता पर विद्यालय की ओर से शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. निदेशक संतोष कुमार, मीरा एवं प्राचार्य श्रीकांत सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की.