परसा : पंचायत चुनाव के लिए वज्रगृह और मतगणना केंद्र बनाये जाने को लेकर उपविकास आयुक्त सह वरीय निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने प्रखंड कार्यालय पहुंच प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजमिति पासवान से जानकारी ली. साथ ही स्थानीय पीएन कॉलेज, परसा के भवन और क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इसके बाद कॉलेज में वज्रगृह और मतगणना केंद्र बनाने का निर्देश दिया. मतगणना और वज्रगृह बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर सिंह, अवधेश कुमार नेपाली, उदय कुमार, कुमारी मंजू आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
डीडीसी ने किया निरीक्षण
परसा : पंचायत चुनाव के लिए वज्रगृह और मतगणना केंद्र बनाये जाने को लेकर उपविकास आयुक्त सह वरीय निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने प्रखंड कार्यालय पहुंच प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजमिति पासवान से जानकारी ली. साथ ही स्थानीय पीएन कॉलेज, परसा के भवन और क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इसके बाद कॉलेज में वज्रगृह और मतगणना केंद्र […]
दिघवारा : पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन कुल 182 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, जिला पर्षद सदस्य से तीन ने सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. इनमे अर्चना सिंह शोभा देवी व राधिका देवी शामिल हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून ने बताया कि तीसरे दिन मुखिया पद के लिए 37, बीडीसी पद के लिए 31, सरपंच पद के लिए 15, वार्ड सदस्य के लिए 75 व पंच पद के लिए 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. तीसरे दिन भी महिलाएं पुरुषों पर भारी रहीं. शीतलपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया गायत्री देवी के खिलाफ उनके पुत्र मनोरंजन कुमार ने मुखिया पद से नामांकन दाखिल किया. वहीं, प्रमुख रितेश सिंह की मां शांति देवी ने बीडीसी पद से आमी से नामांकन किया.
बरूआ पंचायत से मुखिया पद के लिए सुधीर सिंह व श्यामनंदन सिह, झौवां से बीडीसी पद के लिए नेहा सिंह, बरुआ से सरपंच पद के लिए मनोज कुमार सिंह व अभिजीत कुमार सिंह, बीडीसी पद के लिए ऊषा देवी, संजय सिंह, मनीष कुमार सिंह, रघुनाथ राम, अशोक राय, मनोज सिंह व हराजी पंचायत से सतेंद्र प्रसाद, हरेंद्र राम, चंद्रिका मांझी ने मुखिया पद से, वहीं बीडीसी पद से बसंती देवी, अमेरिका देवी व तीन अन्य तथा आमी से मुखिया के लिए संगीता देवी, सोना देवी, जया देवी, अनीता कुमारी, पूनम देवी व बीडीसी से दीपक तिवारी तथा शीतलपुर पंचायत से मुखिया पद से शिवनारायण राय,
नीतू कुमारी, अनिरुद्ध कुमार व ललीता देवी व सरपंच पद पर सरोज देवी व रीता देवी व मानुपूर से मुखिया से कलावती देवी, उषा देवी, सरपंच से ऊषा श्रीवास्तव व अमिता प्रकाश, त्रिलोकचक से सरपंच पद पर मुकेश कुमार सिंह, अकिलपुर पंचायत से मुखिया पद से रीता देवी, संगीता देवी सहित अन्य चार ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, कुरैया पंचायत से मुखिया से छह व झौवा पंचायत से दो ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement