11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा भी दावं पर

मांझी : पंचायत चुनाव 2016 के दौरान प्रखंड की 25 पंचायतों में होनेवाले चुनाव के दौरान कई दिग्गजों के करीबी रह चुके कई प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दावं पर लगी है. कई पंचायत प्रतिनिधि जिन्हें कई बार जनता का आशीर्वाद मिल चुका है, वैसे प्रतिनिधियों की भी प्रतिष्ठा दावं पर रहेगी. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से […]

मांझी : पंचायत चुनाव 2016 के दौरान प्रखंड की 25 पंचायतों में होनेवाले चुनाव के दौरान कई दिग्गजों के करीबी रह चुके कई प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दावं पर लगी है. कई पंचायत प्रतिनिधि जिन्हें कई बार जनता का आशीर्वाद मिल चुका है, वैसे प्रतिनिधियों की भी प्रतिष्ठा दावं पर रहेगी.
प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े इन दिग्गजों द्वारा अपनी प्रतिष्ठा को बचाने में सफलता मिलेगी या नहीं, यह तो मतगणना होने के बाद ही मालूम होगा. लेकिन सारे दिग्गज अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति का आकलन करने में लगे हैं.
प्रखंड की तीन पंचायत के मुखिया जिला पार्षद में अाजमा रहे भाग्य : मांझी की तीन पंचायतों के मुखिया इस बार जिला पार्षद के लिए अपना भाग्य अजमा रहे हैं.
लगातर तीन बार जनता का समर्थन मिला है दो मुखियाओं को, मरहा तथा नसीरा के मुखिया क्रमशः शुकदेव यादव तथा राम प्रसाद सिंह तीन बार मुखिया रह चुके हैं. इस बार मांझी भाग 4 से अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार कर भाग्य अाजमा रहे हैं. वहीं मटियार के मुखिया प्रभात सिंह मांझी भाग 1 से अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारे हैं.
मांझी के पूर्व व निवर्तमान प्रमुख सहित छह बीडीसी सदस्य भी मुखिया पद के लिए अाजमा रहे भाग्य : मांझी की निवर्तमान प्रमुख खैतून बीबी नचाप से मुखिया पद के लिए, पूर्व प्रमुख अखतरी बेगम मांझी पूर्वी से मुखिया पद के लिए, महम्मदपुर से बीडीसी की मां शिया देवी, घोरहट भाग दो तथा भाग एक की बीडीसी दोनों क्रमशः द्रौपदी देवी तथा सरस्वती देवी घोरहट से मुखिया पद के लिए,चेफुल भाग 1 व 2 के बीडीसी भी अपनी पत्नी का भाग्य मुखिया पद पर अाजमा रहे हैं. वहीं मुबारकपुर के बीडीसी अनिल सिंह भी मुखिया पद का चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री प्रो रवींद्रनाथ मिश्रा के छोटे भाई की पत्नी भी घोरहट से मुखिया पद का चुनाव लड़ रही हैं. दिग्गजों के पंचायत चुनाव में रहने से पंचायत चुनाव का महत्व बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें