13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…आपन देशवा के स्वच्छ बनाईं

दिघवारा : यदुनंदन कॉलेज परिसर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष साप्ताहिक शिविर शुक्रवार को उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ. स्वयंसेवकों ने अपने कार्यक्रमों से शिविर को यादगार बना दिया. लगभग दो घंटे के कार्यक्रम में गीत, संगीत के साथ नुक्कड़ नाटक’नशा है क्या सबको बता’ की प्रस्तुति को सबकी वाहवाही मिली, वहीं […]

दिघवारा : यदुनंदन कॉलेज परिसर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष साप्ताहिक शिविर शुक्रवार को उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ. स्वयंसेवकों ने अपने कार्यक्रमों से शिविर को यादगार बना दिया.
लगभग दो घंटे के कार्यक्रम में गीत, संगीत के साथ नुक्कड़ नाटक’नशा है क्या सबको बता’ की प्रस्तुति को सबकी वाहवाही मिली, वहीं नीता ने स्वच्छता पर आधारित गीत ‘सुनी ए चाचा,सुनी ए चाची इहे हमनी के नारा बा,आपन देशवा के स्वच्छ बनाई, इहे सबनी के कहना बा’ से सबका ज्ञानवर्धन कर सबको स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया. राकेश, दिव्या, चांदनी, नेहा, नीरज, सन्नी, सुमित, पंकज, खुशी, प्रियंका , निधि, विनीता, पम्मी, नीता आदि स्वयंसेवकों की प्रस्तुति को भी हर किसी ने सराहा. कार्यक्रम के दरम्यान कई स्वयंसेवकों ने शिविर के अनुभव व सीख को साझा किया.
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों से शिविर में सीखी गयी बातों को व्यावहारिक जीवन में प्रयोग में लाने की अपील के बाद सबों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किया. इस अवसर पर प्रो ओम प्रकाश, प्रो अनिता सिन्हा, प्रो बसंत सिंह, प्रो अरविंद राम, प्रो आशा, उमेश राय, भानुप्रताप आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो सत्येंद्र प्रसाद यादव व धन्यवाद ज्ञापन प्रो उषा सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें