सोनपुर : थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में मंगलवार की रात डकैती के दौरान दीनानाथ सिंह एवं उनकी पतोहू संजू देवी की हत्या से परिवार व गांव के लोग सहमे हुए हैं. शनिवार की संध्या पीड़ित परिवार के घर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पहुंचे और सांत्वना दी.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि घटना पर संज्ञान लें और अविलंब अभियुक्त की गिरफ्तारी हो. पूरे बिहार की स्थिति यही है. सासंद श्री सीग्रीवाल ने कहा कि लोगों को परिणाम चाहिए, सिर्फ बैठक से कुछ नहीं होने वाला है.