छपरा (सारण) : छपरा जंकशन पर गीता प्रेस के बुक स्टाॅल संचालक और बिजलीकर्मियो में मारपीट हो गयी. इस मामले में दो प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. विद्युतकर्मी विजय कुमार वर्णवाल ने सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने तथा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है.
गीता प्रेस के बुक स्टाल संचालक शिवशंकर पांडेय ने दर्ज प्राथमिकी मे कहा है कि विद्युतकर्मी द्वारा मारपीट कर तीन हजार रुपये छीन लिया गया.रेल थानाध्यक्ष सुनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है.