13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल चक्का कारखाने के आठ कर्मचारी लापता

छपरा (सारण) : दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला स्थित रेल चक्का कारखाने के आठ कर्मचारी लापता हो गये हैं. इसको लेकर रेल चक्का कारखाने के अधिकारी परेशान हो रहे हैं. लापता रेलकर्मियों में तृतीय श्रेणी के पांच टेक्निशियन, दो हेल्पर तथा एक सीएमए शामिल हैं. इसको लेकर कारखाने के मुख्य यांत्रिक अभियंता ने कार्रवाई शुरू […]

छपरा (सारण) : दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला स्थित रेल चक्का कारखाने के आठ कर्मचारी लापता हो गये हैं. इसको लेकर रेल चक्का कारखाने के अधिकारी परेशान हो रहे हैं. लापता रेलकर्मियों में तृतीय श्रेणी के पांच टेक्निशियन, दो हेल्पर तथा एक सीएमए शामिल हैं. इसको लेकर कारखाने के मुख्य यांत्रिक अभियंता ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

इलेक्ट्राॅनिक कंट्रोल के टेक्निशियन व पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पीखान भवानीपुर योगेंद्र ठाकुर के पुत्र मणी भूषण ठाकुर, एमएमआर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन, शेखपुरा जिले के गृह इंडिया चौक निवासी किशोर प्रसाद के पुत्र परमेंद्र कुमार, मेल्ट के हेल्पर पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मिकी नगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव निवासी प्रह्रलाद महतो के पुत्र बनवारी प्रसाद, लैब के सीएमए के नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के मोलाना बीघा गांव निवासी राम सिंहासन सिंह के पुत्र विभूति रंजन

, लैब के हेल्पर समस्तीपुर जिले के सिंघहिया घाट निवासी जोगेश्वार महतो के पुत्र विकास भारती, एमआर के टेक्निशियन गया जिले के गुरूवा थाना क्षेत्र के अरसीकला गांव निवासी ब्रहमदेव भगत के पुत्र अजय कुमार पाल, एमआर के टेक्निशियन भागलपुर जिले के सुंदरपुर गांव निवासी जगमोहन लाल साह के पुत्र निरंजन कुमार गोंड, एमआर के टेक्निशियन समस्तीपुर जिले के भागोपुर गांव निवासी राम प्रसाद महतो के पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं.

खास बातें
-लापता रेलकर्मियों के खिलाफ मुख्य यांत्रिक अभियंता ने शुरू की कार्रवाई
– जांच अधिकारी द्वारा घर भेजे गये पत्र वापस लौटा
-10 दिनों के अंदर कर्तव्य पर हाजिर नहीं होनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
– रेल कर्मियों के लापता रहने का मामला बना चर्चा का विषय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें