छपरा (सारण) : दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला स्थित रेल चक्का कारखाने के आठ कर्मचारी लापता हो गये हैं. इसको लेकर रेल चक्का कारखाने के अधिकारी परेशान हो रहे हैं. लापता रेलकर्मियों में तृतीय श्रेणी के पांच टेक्निशियन, दो हेल्पर तथा एक सीएमए शामिल हैं. इसको लेकर कारखाने के मुख्य यांत्रिक अभियंता ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
इलेक्ट्राॅनिक कंट्रोल के टेक्निशियन व पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पीखान भवानीपुर योगेंद्र ठाकुर के पुत्र मणी भूषण ठाकुर, एमएमआर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन, शेखपुरा जिले के गृह इंडिया चौक निवासी किशोर प्रसाद के पुत्र परमेंद्र कुमार, मेल्ट के हेल्पर पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मिकी नगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव निवासी प्रह्रलाद महतो के पुत्र बनवारी प्रसाद, लैब के सीएमए के नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के मोलाना बीघा गांव निवासी राम सिंहासन सिंह के पुत्र विभूति रंजन
, लैब के हेल्पर समस्तीपुर जिले के सिंघहिया घाट निवासी जोगेश्वार महतो के पुत्र विकास भारती, एमआर के टेक्निशियन गया जिले के गुरूवा थाना क्षेत्र के अरसीकला गांव निवासी ब्रहमदेव भगत के पुत्र अजय कुमार पाल, एमआर के टेक्निशियन भागलपुर जिले के सुंदरपुर गांव निवासी जगमोहन लाल साह के पुत्र निरंजन कुमार गोंड, एमआर के टेक्निशियन समस्तीपुर जिले के भागोपुर गांव निवासी राम प्रसाद महतो के पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं.