तरैया : थाना क्षेत्र के मंझोपुर गांव निवासी 42 वर्षीया श्री भगवान राम उर्फ़ मूसा राम को पट्टीदार ने शुक्रवार की संध्या तेज धारदार हथियार से हमला कर गरदन काट दिया. हत्या के बाद पट्टीदार शम्भु राम हत्या कर फरार हो गया. हत्या की सृचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान व डीएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. मूसा राम व शम्भू राम के बीच हत्या के कारण पुरानी दुश्मी बताया जाता है.
मूसा राम को शम्भू ने तेज हथियार से गरदन को काटकर शरीर से अलग कर दिया। समाचार प्रेषण तक पुलिस घटना स्थल पर ही थी. हत्या के बाद परिजनों के बीच कोहरा मचा हुआ है.