मिट्टी जांच पर बेरुखी की ‘मिट्टी’
Advertisement
अनदेखी. चालक के इंतजार में 39 लाख की चलंत मृदा जांच प्रयोगशाला बेकार
मिट्टी जांच पर बेरुखी की ‘मिट्टी’ धूल फांक रहे हैं उपकरण अब तक नहीं हुई चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला के लिए आधा दर्जन तकनीकी कर्मियों की बहाली सारण, सीवान व गोपालगंज के सभी किसानों को तीन वर्षों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्गत करने की है योजना चालक की बहाली की फाइल कृषि विभाग के प्रधान […]
धूल फांक रहे हैं उपकरण
अब तक नहीं हुई चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला के लिए आधा दर्जन तकनीकी कर्मियों की बहाली
सारण, सीवान व गोपालगंज के सभी किसानों को तीन वर्षों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्गत करने की है योजना
चालक की बहाली की फाइल कृषि विभाग के प्रधान सचिव के यहां लटकी
अगस्त, 2015 में जिला कृषि विभाग परिसर स्थित मिट्टी जांच प्रयोगशाला को मिला था चलंत वाहन
प्रयोगशाला की लाखों की मशीने भी खा रही जंग
छपरा (सदर) : पुरानी कहावत ‘तालाब खोदने के पहले घड़ियाल ने डाला डेरा’ को कृषि विभाग चरितार्थ कर रहा है. मामला सारण प्रमंडल में चलंत मृदा जांच प्रयोगशाला का है. केंद्र सरकार ने नेशनल प्रोजेक्ट एंड मैनेजमेंट स्वायल फर्टिलिटी के तहत सात माह पूर्व 39 लाख रुपये की लागत से तकनीकी जांच सामान से युक्त वातावनुकूलित कोच मिट्टी जांच विभाग सारण को उपलब्ध करा दिया. इससे सारण, सीवान, गोपालगंज के विभिन्न प्रखंडों में पहुंच कर प्रतिदिन
तकनीकी पदाधिकारियों की टीम मिट्टी की जांच कर सके. परंतु, इस वाहन को चलाने वाले न तो चालक और न तकनीकी पदाधिकारियों की अब तक बहाली हुई.
स्थानीय पदाधिकारी बताते हैं कि चालक की बहाली से संबंधित फाइल बिहार सरकार के कृषि विभाग के प्रधान सचिव के पास फंसी हुई है तथा अन्य कर्मियों यथा दो सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, एक प्रयोगशाला सहायक, एक प्रयोगशाला सेवक की बहाली भी विभागीय दावं-पेच में फंसी हुई है.
ऐसी स्थिति में एक तो 39 लाख रुपये की लागत वाली विभिन्न कीमती सामान से मिट्टी जांच वाली प्रयोगशाला युक्त बस खुले आसमान के नीचे धूप और पानी में पड़े-पड़े सड़ रही है. दूसरी ओर प्रमंडल के विभिन्न किसानों के मिट्टी जांच का कार्य भी काफी धीमी गति से चल रहा है.
ऐसी स्थिति में जनता के हित में सरकार के द्वारा खर्च किये जाने वाली राशि का सदुपयोग करने की दिशा में विभाग के वरीय पदाधिकारियों की कार्य शैली का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. सारण के सहायक निदेशक बताते हैं कि चालक की नियुक्ति से संबंधित फाइल प्रधान सचिव के यहां पड़ी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement