छपरा (सदर) : वित्तीय वर्ष 2016-17 के विद्युत अधिभार वृद्धि के लिए बिहार विद्युत विनायक आयोग के द्वारा सारण प्रमंडल की बैठक सारण समाहरणाय के सभाकक्ष में पांच फरवरी को आयोजित की गयी है. बैठक में बिहार विद्युत विनायक आयोग के अध्यक्ष एससी नेगी (अवकाशप्राप्त आइएएस), एससी झा व अन्य विभागीय पदाधिकारी भाग लेंगे. डीएम दीपक आनंद के अनुसार, नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना के द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के विद्युत अधिभार वृद्धि के लिए प्रस्ताव दिया गया है.
इसके संबंध में जन सुनवाई के दौरान आम जनों से आयोग के सदस्य राय जानेंगे कि पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी का विद्युत अधिभार वृद्धि प्रस्ताव वर्तमान परिवेश में आम जनों के हित में कितना उचित है. पत्र की प्रति सारण प्रमंडल के आयुक्त, सारण, सीवान व गोपालगंज के डीएम, सभी एसडीओ, सीओ, बीडीओ, विधि मंडल के अध्यक्ष, चैंबर ऑफ काॅमर्स, विद्युत अधीक्षण अभियंता आदि को भेजी गयी है.