छपरा (सदर) : धान अधिप्राप्ति करनेवाली क्रय एजेंसियों को यथाशीघ्र किसानों के नाम चेक देना है, जिससे स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से किसानों के खाते में अधिप्राप्ति मूल्य भेजा जा सके. अब तक सात पैक्स एवं एक व्यापार मंडल ने 21 लाख 96 हजार 780 रुपये का चेक छपरा स्थित स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा को भेजा है.
शाखा प्रबंधक अजय कुमार के अनुसार, गड़खा के मुकिमपुर, छपरा के नैनी, इसुआपुर के आता नगर, मकेर के बाघाकोल, मांझी के बलेसरा, पानापुर के कोंध तथा तरैया के डेवढ़ी पैक्स अध्यक्ष द्वारा जारी किये गये 18 लाख 33 हजार रुपये के चेक को संबंधित किसानों के खाते में आरटीजीएस शनिवार तक कर दिया गया है.