13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में बांटते हैं ज्ञान व रात में करते हैं मूर्ति नर्मिाण

दिन में बांटते हैं ज्ञान व रात में करते हैं मूर्ति निर्माण नगर के आंबेडकर चौक निवासी व मूर्तिकार मिंटू सरकारी विद्यालय में हैं शिक्षक 20 वर्षों से बनाते आ रहे हैं मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाएं मां सरस्वती का एक उपासक ऐसा भी नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराआगामी 13 फरवरी […]

दिन में बांटते हैं ज्ञान व रात में करते हैं मूर्ति निर्माण नगर के आंबेडकर चौक निवासी व मूर्तिकार मिंटू सरकारी विद्यालय में हैं शिक्षक 20 वर्षों से बनाते आ रहे हैं मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाएं मां सरस्वती का एक उपासक ऐसा भी नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराआगामी 13 फरवरी को बसंत पंचमी है एवं दिघवारा प्रखंड अधीन क्षेत्रों में दिसंबर से ही मां सरस्वती की प्रतिमाएं बननी शुरू हो गयी हैं. मां सरस्वती के उपासक व पेशे से शिक्षक व मूर्तिकार मिंटू की कहानी समाज के लिए प्रेरणादायी है. नगर पंचायत के आंबेडकर चौक निवासी रामजी पंडित व बुनिया देवी के 29 वर्षीय पुत्र मिंटू अंचल के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, मिल्की में शिक्षक हैं. बकौल मिंटू, वह लगभग 20 वर्षों से मूर्ति बनाते आ रहे हैं. बचपन में दादा रामगति पंडित की मदद करते थे और अब मां- पिताजी की मदद कर रहे हैं. स्कूल में पढ़ाने के अलावा ट‍्यूशन पढ़ाते हैं एवं देर रात से सुबह तक मूर्ति बनाते हैं. उनकी मानें, तो मां सरस्वती की कृपा से ही नौकरी लगी है. लिहाजा शारीरिक क्षमता रहने तक ज्ञान बांटने और मूर्ति बनाने का सिलसिला जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें