13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुजाता की मौत से गांव में कोहराम

सुजाता की मौत से गांव में कोहराम आक्रोशित लोगों ने घंटों किया सड़क जाम नोट: फोटो नंबर 9 सीएचपी 12,13,14 है कैप्सन होगा- घटना के विरोध में सड़क जाम करते लोग, रोते विलखते परिजन व भीड़ द्वारा पिटाई से डंफर का चालक संवाददाता-गड़खा. सड़क दुघर्टना में छात्रा सुजाता की हुई मौत से उसके मैकी स्थित […]

सुजाता की मौत से गांव में कोहराम आक्रोशित लोगों ने घंटों किया सड़क जाम नोट: फोटो नंबर 9 सीएचपी 12,13,14 है कैप्सन होगा- घटना के विरोध में सड़क जाम करते लोग, रोते विलखते परिजन व भीड़ द्वारा पिटाई से डंफर का चालक संवाददाता-गड़खा. सड़क दुघर्टना में छात्रा सुजाता की हुई मौत से उसके मैकी स्थित आवास पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. श्री धर दास डिग्री कॉलेज रामपुर की स्नातक की छात्रा सुजाता गड़खा बाजार स्थित कोचिंग में ट्यूशन पढने जा रही थी तभी वह दुर्घटना की शिकार हो गयी. वह पढने के साथ-साथ निजी स्कूल में छात्रों को पढाने का कार्य करती थी. छात्रा की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. सुजाता के परिजनों को क्या पता था कि आज सुजाता के जीवन का अंतिम दिन होगा. वह अपने घर से पैदल ही चली थी. गांव के पास मुख्य सड़क पर पहुंची तभी, वह अनियंत्रित हाइवा ट्रक की चपेट में आ गयी. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित भीड़ ने चालक सत्येंद्र यादव को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल चालक का उपचार कराया. वह नालंदा जिले के सिरबाला थाना क्षेत्र के जमगांई गांव का रहने वाला है. घटना स्थल पर काफी संख्या में परिजन तथा ग्रामीण पहुंचे. शहीद इंद्रदेव चौधरी स्मार के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर विरोध प्रकट करने लगे. सड़क जाम कर आक्रोशित भीड़ ने 5 घंटे तक आवागमन बाधित रहा. चल रही थी शादी की तैयारीसुजाता की शादी की तैयारी चल रही थी. इसी वर्ष सुजाता की शादी होने वाली थी. उसी की शादी के सिलसिले में पिता अशोक सिंह तथा मां प्रतिमा देवी टाटा गये हुए है. सुजाता कंप्यूटर की पढाई कर रही थी. वह मेधावी छात्रा थी. पढने के साथ-साथ स्थानीय निजी स्कूल में वह बच्चों को पढाने का भी कार्य करती थी. पांच घंटे तक जाम रहा सड़क दुर्घटना के कारण छपरा, मुजफ्फरपुर एनएच 102 पर पांच घंटे जाम रहा. इस दौरान वाहनों का आवागमन ठप रहा. वाहनों की लंबी कतारे लगी रही. जाम में वाहनों के फंस जाने से यात्री परेशान रहे. बाद में एसडीओ सुनिल कुमार तथा एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने सड़क जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें