17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधक बना दो घरों में भीषण डकैती

लगातार बढ़ रही है नट गिरोह की सक्रियता छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घोष काॅलोनी तथा टाड़ी पर गांव में नट गिरोह के कच्छा-बनियान वाले डकैतों ने धावा बोल कर दो घरों से नकद, आभूषण, बरतन, कपड़ा समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति मंगलवार की रात लूट ली. लूटपाट का विरोध करने पर […]

लगातार बढ़ रही है नट गिरोह की सक्रियता

छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घोष काॅलोनी तथा टाड़ी पर गांव में नट गिरोह के कच्छा-बनियान वाले डकैतों ने धावा बोल कर दो घरों से नकद, आभूषण, बरतन, कपड़ा समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति मंगलवार की रात लूट ली. लूटपाट का विरोध करने पर डकैतों ने टाड़ी पर निवासी जयनाथ सिंह तथा अवधेश कुमार सिंह, उनकी पत्नी अंजू देवी, मधु कुमारी, बेटा संतोष सिंह, पुत्री निशु कुमारी आदि को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान डकैतों ने परिवार के सदस्यों के हाथ-पैर बांध दिये तथा भय व दहशत फैलाने के लिए सभी की जम कर पिटाई की. डकैतों ने सबसे पहले घोष काॅलोनी के अवधेश सिंह के घर पर धावा बोला और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहां से 50 हजार नकद, तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण, एलसीडी टीवी तथा आवश्यक कागजात डकैतों ने लूट लिये. इसके बाद टाड़ी पर स्थित संतोष सिंह के घर में डकैती की, जहां से 70 हजार नकद, बरतन, कागजात, तीन लाख रुपये के आभूषण आदि लूट लिये. लूट का विरोध करने पर
उनके पिता 70 वर्षीय अवधेश कुमार सिंह, मां अंजु देवी, बेटी निशा को घायल कर दिया.
नट गिरोह के निशाने पर है मुफस्सिल थाना क्षेत्र : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर, टाड़ी पर घोष काॅलोनी, अयोध्या नगर, मेथवलिया समेत कई गांव नट गिरोह के निशाने पर हैं. पिछले वर्ष इन गांवों में भीषण डकैती तथा चोरी की करीब एक दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. डकैती के दौरान हत्याएं भी डकैतों द्वारा की जा चुकी हैं.
अयोध्या नगर में पिछले वर्ष डकैती के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी, जिसमें संलिप्त डकैत गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. प्रभुनाथ नगर के आयकर अधिवक्ता के घर से लाखों ‍रुपये के आभूषण की चोरी भी पिछले वर्ष ही हुई थी. इसके अलावा घोष कॉलोनी, मेथवलिया और प्रभुनाथ नगर शिक्षक, एलआइसी एजेंट समेत रिटायर दारोगा के घर में भी हुईं चोरी की घटनाएं चर्चा का विषय रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें