13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में असुरक्षित बिहारी बाहरी बनने को मजबूर : रूडी

राज्य में असुरक्षित बिहारी बाहरी बनने को मजबूर : रूडी निवेश करने से कतराने लगे हैं बाहर के उद्यमी प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है अपराधियों मेंनोट. कृपया एक फोटो रूडी का लगायेसंवाददाता, छपराजिले में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं पर सारण के सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप […]

राज्य में असुरक्षित बिहारी बाहरी बनने को मजबूर : रूडी निवेश करने से कतराने लगे हैं बाहर के उद्यमी प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है अपराधियों मेंनोट. कृपया एक फोटो रूडी का लगायेसंवाददाता, छपराजिले में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं पर सारण के सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि राज्य में औसतन हर रोज 15 हत्याएं हो रही हैं. बुधवार की रात से प्रारंभ हुए अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को सुबह उठते हीं जहां दिघवारा में पति-पत्नी की सोते अवस्था में चाकू मार कर हत्या कर देने की खबर मिली, वही थोड़ी देर बाद बक्सर में दो लोगों की हत्या की खबर आने लगी. दोपहर में मधुबनी में एक व्यक्ति की आंख निकालने की खबर मिली, तो शाम तक किसी और अपराध का भय सताने लगा. राज्य में कहीं बैंक में लूट हो रही है, तो कहीं पूर्व विधायक की गाड़ी लूटी जा रही है. अपराध का आलम यह है कि जहां दरभंगा में अपराधियों द्वारा एक निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की दिनदहाड़े रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दी जाती है, तो वैशाली में रिलायंस कंपनी के इंजीनियर की हत्या कर लाश हाइवे पर फेंक दी जाती है. वहीं, पटना से ही इंजीनियरिंग के छात्र का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया जाता है. संपूर्ण राज्य में अराजकता व्याप्त है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. चुनावों में कभी इनका नारा था कि बिहार बिहारियों के लिए है, बाहरी के लिए नहीं. बिहार में बिहारी रहेंगे, बाहरी नहीं. आज बिहारी बाहरी बनने को मजबूर हैं, राज्य से हर रोज लोगों का पलायन हो रहा है पहले ये पलायन रोजगार के लिए होता था, तो आज सुरक्षा कारणों से. बिहारी आज बाहरी होने को मजबूर हो गये हैं. आज राज्य में हत्या और अपराध का फिर से बोलबाला हो गया है. जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि सारण में ही हर तीसरे दिन किसी-न-किसी निर्दोष की हत्या हो रही है. हर दूसरे दिन कोई-न-कोई अापराधिक घटना हो रही है. आज सीएम लाचार और बेबस हैं. वहीं, कोर्ट द्वारा दोषी करार व्यक्ति जमानत पर छूट कर सुपर सीएम बन सरकार को निर्देशित कर रहा है. श्री रुडी ने कहा कि आज कोई भी निवेशक बिहार में निवेश के लिए तैयार नही है. जो पूर्व से निवेश की तैयारी में थे, वो अब राज्य से भाग गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें