14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रस्ट का कर्तव्य है गरीबों की सेवा : सीग्रीवाल

ट्रस्ट का कर्तव्य है गरीबों की सेवा : सीग्रीवाल नोट. फोटो तरैया से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, तरैया. प्रखंड के मध्य विद्यालय तरैया के परिसर में शुक्रवार को नयी सोच सोशल वेलफेयर ट्रस्ट का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. ट्रस्ट उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री […]

ट्रस्ट का कर्तव्य है गरीबों की सेवा : सीग्रीवाल नोट. फोटो तरैया से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, तरैया. प्रखंड के मध्य विद्यालय तरैया के परिसर में शुक्रवार को नयी सोच सोशल वेलफेयर ट्रस्ट का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. ट्रस्ट उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री सीग्रीवाल ने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए ट्रस्ट का निर्माण होता है. ट्रस्ट को लड़ाई लड़नी होगी और बिचौलियों को भगाना पड़ेगा. तभी ट्रस्ट का कार्य सफल होगा. राज्य सरकार की उदासीनता के कारण वृद्ध, विधवा, विकलांग को लाभ नहीं मिलता है. बिचौलियों का माध्यम बंद किया जायेगा. तभी बेसहारा लोगों को लाभ मिलेगा. वहीं पूर्व विधायक जनक सिंह ने कहा कि वृद्धा, विधवा, विकलांग बेसहारा के कल्याण हेतु जो ट्रस्ट का निर्माण किया गया. वह काफी सराहनीय है. ट्रस्ट के संचालक श्री भगवान प्रसाद ने कहा कि गरीबों का सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है. समारोह को पूर्व जिला पार्षद संजय सिंह, सरपंच उपेंद्र सिंह, अमरनाथ सिंह, राजकिशोर सिंह, शीलानाथ सिंह आदि ने संबोधित किया. जबकि अध्यक्षता व संचालन उप प्रमुख हरिशंकर सिंह ने किया. संचालक द्वारा सांसद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें