बनियापुर : थाना क्षेत्र के लौवा टेढ़ी घाट बाजार के पास नदी के किनारे चल रही अवैध शराब निर्माण फैक्टरी से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 21 लीटर शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद किया. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि उक्त जगह से आठ बड़े ड्राम में निर्मित 17 सौ 20 लीटर शराब बरामद किया गया.
वहीं नौ जार्किन में तीन सौ 15 लीटर स्प्रीट बरामद हुआ. अवैध शराब निर्माण स्थल से 150 लीटर महुआ, आधा बोरा गुड़ एवं आधा बोरा नौशादर भी बरामद हुआ. छापेमारी की सूचना पर आस पड़ोस की सैकड़ों लोग इकट्ठा हो अवैध शराब व्यवसायी के विरूद्व कार्रवाई की मांग की.
लोगों का आरोप था कि यहां आसपास में दर्जन अवैध शराब की दुकानें चलती है. जिससे आम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है एवं आसपास के क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे हर समय किसी अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है.