17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद

बनियापुर : थाना क्षेत्र के लौवा टेढ़ी घाट बाजार के पास नदी के किनारे चल रही अवैध शराब निर्माण फैक्टरी से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 21 लीटर शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद किया. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि उक्त जगह से आठ बड़े ड्राम में निर्मित 17 […]

बनियापुर : थाना क्षेत्र के लौवा टेढ़ी घाट बाजार के पास नदी के किनारे चल रही अवैध शराब निर्माण फैक्टरी से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 21 लीटर शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद किया. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि उक्त जगह से आठ बड़े ड्राम में निर्मित 17 सौ 20 लीटर शराब बरामद किया गया.

वहीं नौ जार्किन में तीन सौ 15 लीटर स्प्रीट बरामद हुआ. अवैध शराब निर्माण स्थल से 150 लीटर महुआ, आधा बोरा गुड़ एवं आधा बोरा नौशादर भी बरामद हुआ. छापेमारी की सूचना पर आस पड़ोस की सैकड़ों लोग इकट्ठा हो अवैध शराब व्यवसायी के विरूद्व कार्रवाई की मांग की.

लोगों का आरोप था कि यहां आसपास में दर्जन अवैध शराब की दुकानें चलती है. जिससे आम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है एवं आसपास के क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे हर समय किसी अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है.

पुलिस की छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही अवैध शराब के व्यवसायी जीतेंद्र साह अपने शागिर्दों के साथ भागने में सफल रहा. जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर संभावित ठिकानों पर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में एएसआइ उपेंद्र शर्मा सहित सैप के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें