दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम की सड़क पिकअप वैन की चपेट में आने से दो बाइक सवार घायल
बनियापुर : मशरक-छपरा एनएच 102 पर थाना क्षेत्र के भिठी गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक चालक एवं पीछे बैठे उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गये.
सूचना पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो घायलों के निजी अस्पताल में पहुंचाया एवं मुख्य पथ को जाम कर दिया. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रही. जाम के कारण सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा एवं दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
सूचना पर थाने के एएसआइ दुर्बल राम ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. गंभीर रूप से घायल दोनों लोग पूर्वी चंपारण जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी मोहम्मद कलीम एवं मोहम्मद राजा हैं. वे अपने संबंधी के यहां नगरा जा रहे थे.
उपस्थित लोगों की मानें, तो भिठी में वाहन चेकिंग का कार्य चल रहा था. चेकिंग देख बाइक सवार ने अपनी बाइक को विपरीत दिशा में मोड़ना चाहा, तभी पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप वैन की चपेट में आ गया. घटना के बाद पिकअप वैन के चालक एवं सह चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गये.