गेट तोड़ ट्रैक पर आया ट्रक, बाल-बाल बची लिच्छवी दाउदपुर (मांझी). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर बनवार ढाला के पास डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. गेट मैन आशिष कुमार ने अपनी सूझ-बूझ से ट्रेन को दुर्घटना का शिकार होने से बचा लिया. हुआ यह कि दाउदपुर स्टेशन से ट्रेन खुल चुकी थी और उसे पास करने के लिए बनवार स्थित गेट संख्या 39 बंद था. इसी दौरान सीवान से छपरा की तरफ जा रहा एक ट्रक गेट को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर आ गया. गेट मैन लाल झंडी लेकर उस दिशा की ओर दौड़ा, जिस दिशा से ट्रेन आ रही थी और लाल झंडी दिखा कर ट्रेन को रोक दिया. इसकी सूचना गेट मैन ने दाउदपुर के स्टेशन मास्टर जीके राठौर को घटना की सूचना दी. स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ के जवानों ने पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया. घटना के बाद चालक फरार हो गया. इस वजह से करीब आधा घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. देर शाम तक गेट मरम्मति का कार्य चल रहा था. हालांकि ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
गेट तोड़ ट्रैक पर आया ट्रक, बाल-बाल बची लच्छिवी
गेट तोड़ ट्रैक पर आया ट्रक, बाल-बाल बची लिच्छवी दाउदपुर (मांझी). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर बनवार ढाला के पास डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. गेट मैन आशिष कुमार ने अपनी सूझ-बूझ से ट्रेन को दुर्घटना का शिकार होने से बचा लिया. हुआ यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement