दरियापुर : डेरनी थाना क्षेत्र के भेटवलिया गांव में गैस सिलिंडर फटने से एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, भेटवलिया गांव निवासी जयनंदन राय की 40 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी गैस चूल्हा पर दूध चढ़ा कर टीवी सीरियल देखने चली गयी. सीरियल देख कर लौटी, तो हाथ में दिया जलाये रसोई घर में प्रवेश किया.
लेकिन, दूध उफनने से चूल्हा बुझ गया था और गैस बिना जले ही पूरे रसोई घर में फैल गयी थी. दीया लेकर घर में प्रवेश करते ही आग लग गयी, जिससे गैस सिलिंडर जलने लगा और फट गया. इससे सावित्री देवी के शरीर में आग लग गयी और वह बुरी तरह झुलस गयीं और उनकी मौत मौके पर ही हो गयी.