13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौका दौड़ में वैशाली के सत्येंद्र अव्वल

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र, सोनपुर मेले में रविवार को भव्य नौका दौड़ का आयोजन गंडक नदी में किया गया. नौका दौड़ पुल घाट से शुरू होकर काली घाट पर समाप्त हुआ. नौका दौड़ में कुल 25 नावें शामिल थीं. इन पर 75 नाविकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. एक नाव पर तीन नाविक […]

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र, सोनपुर मेले में रविवार को भव्य नौका दौड़ का आयोजन गंडक नदी में किया गया. नौका दौड़ पुल घाट से शुरू होकर काली घाट पर समाप्त हुआ. नौका दौड़ में कुल 25 नावें शामिल थीं. इन पर 75 नाविकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. एक नाव पर तीन नाविक सवार थे.

नौका दौड़ देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गयी थी. एसडीआरएफ की टीम नौका दौड़ के प्रतिभागियों पर नजर रखी हुई थी. सफल प्रतिभागियों को सारण के आयुक्त प्रभात शंकर तथा जिलाधिकारी दीपक आनंद ने नकद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त रविकांत तिवारी, अपर समाहर्ता सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे. प्रथम स्थान वैशाली जिले की 22 नंबर नाव के नाविक सत्येंद्र सहनी, धर्मेंद्र सहनी एवं रवींद्र सहनी को मिला. प्रथम पुरस्कार के रूप में नकद 11 हजार, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड दिया गया. वहीं, सोनपुर की 16 नंबर नाव के नाविक दारोगा सहनी, रवींद्र सहनी एवं नन्हक सहनी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ.

उन्हें सात हजार पांच सौ का चेक, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड दिया गया. इसी प्रकार हाजीपुर की 21 नंबर नाव के नाविक राजू सहनी, छठू सहनी एवं अरविंद सहनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें पुरस्कार के रूप में पांच हजार का चेक, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया गया.

पुरस्कार प्रदान के पश्चात सारण आयुक्त प्रभात शंकर ने संबोधित करते हुए कहा कि हर साल यह कार्यक्रम मेले के दौरान होता है. इस परंपरा को बनाये रखने की जरूरत है. नौका दौड़ में सूबा देश के दूसरे राज्यों से पीछे है. लेकिन हम अब आगे की ओर बढ़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें