छपरा (कोर्ट)
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र, सोनपुर मेला में विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा मेले में आनेवाले यात्रियों एवं व्यवसायियों की सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र में 18 थानों का सृजन किया गया है. इन थानों के थानाध्यक्षों को डीप सर्च मेटल डिटेक्टर, हैंड मेटल डिटेक्टर और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से लैस किया गया है ताकि आतंकी गतिविधियों को रोका जा सके. सारण एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने सोनपुर मेला क्षेत्र में निर्मित थाना-थानाध्यक्ष, बल, लाठी बल, महिला और अन्य की सूची जारी की है, साथ ही थानाध्यक्षों का मोबाइल नंबर भी सूची में अंकित किया गया है. जारी सूची के अनुसार नखास थाने में भेल्दी के थानाध्यक्ष श्रीचरण राम को थानाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पुअनि जमशेद आलम, नीरज कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, मीना बाजार थाने में डोरीगंज के थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव को थानाध्यक्ष के रूप में तथा पुअनि अरुण कुमार की नियुक्ति की गयी है. चिड़िया बाजार थाने में पुअनि अनुज कुमार को थानाध्यक्ष, थियेटर थाने में खैरा के थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद को तथा पुअनि पशुराम सिंह को रखा गया है. काली घाट थाने में मशरक के थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह थानाध्यक्ष होंगे. इसके अलावा मनोज कुमार पुअनि भी तैनात होंगे. महिपत थाने में पुअनि अनिल कुमार, सवाईचक घाट थाने में खैरा के पुअनि अशोक कुमार, कुमार घाट थाने में अवतार नगर थाने के पुअनि प्रशांत कुमार, गोविंदचक थाने में दाउदपुर थाने के पुअनि अजय कुमार पासवान, गंडक नदी चलंत थाने में सोनपुर थाने के पुअनि कैलाश मांझी, सोनपुर गंडक पुल थाने में मढ़ौरा थाने के पुअनि अनुज कुमार, हाथी बाजार थाने में बनियापुर थाने के पुअनि उदय कुमार, मही ब्रिज थाने में एकमा थाने के पुअनि संजीत कुमार, सुखदेव घाट थाने में कोपा थाने के पुअनि धनंजय कुमार, बाइपास चेक पोस्ट थाने में जलालपुर के थानाध्यक्ष विनय कुमार, ड्रोलिया सिंदूर थाने में गड़खा के पुअनि अमित कुमार, पहलेजा स्नान घाट थाना में मांझी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार, बैलहट्टा थाने में नगर थाने के पुअनि श्रीराम ठाकुर को थानाध्यक्ष को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा दरियापुर थाने के अमरजीत कुमार, जलालपुर थाने के शंभु मांझी, नगर थाने के पुअनि शाहिद हुसैन, अरविंद कुमार सिंह को सुरक्षित पदाधिकारी के रूप में रखा गया है.