11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरियों पर आज से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

छपरा (सारण) : विद्युत चलित इंजन से ट्रेनों के परिचालन का सपना साकार होगा. 23 नवंबर से इसकी शुरूआत होगी. विद्युत चालित इंजन से पहली ट्रेन मौर्य एक्सप्रेस चलेगी. गोरखपुर से बरौनी तक विद्युत चालित इंजन से ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नयी दिल्ली गुवाहाटी मुख्य रेल मार्ग बरौनी से बाराबंकी […]

छपरा (सारण) : विद्युत चलित इंजन से ट्रेनों के परिचालन का सपना साकार होगा. 23 नवंबर से इसकी शुरूआत होगी. विद्युत चालित इंजन से पहली ट्रेन मौर्य एक्सप्रेस चलेगी. गोरखपुर से बरौनी तक विद्युत चालित इंजन से ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

नयी दिल्ली गुवाहाटी मुख्य रेल मार्ग बरौनी से बाराबंकी के बीच विद्युतीकरण तथा दोहरी करण का कार्य तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल मेें 8 वर्ष पहले शुरू हुआ था. गोरखपुर से बरौती तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है. रेलवे के विकास के एक नया अध्याय जुड़ जायेगा.

माल ट्रेनों का हो रहा है परिचालन : छपरा से बरौनी और छपरा से गोरखपुर के बीच माल ट्रेनों का परिचालन विद्युत चालित इंजन से पहले से किया जा रहा है. करीब एक वर्ष पहले छपरा से बरौनी के बीच माल ट्रेनों का विद्युत इंजन से परिचालन शुरू किया गया. चार माह पहले छपरा से गोरखपुर के बीच माल ट्रेनों को विद्युत चालित इंजन से चलाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई.
पहली ट्रेन होगी मौर्य एक्सप्रेस : गोरखपुर से हटिया के बीच चलने वाली पहली ट्रेन मौर्य एक्सप्रेस होगी जिसका परिचालन विद्युत चालित इंजन से होगा. पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जोनल मुख्यालय से पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोनल मुख्यालय दोहरी करण तथा विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है और हाजीपुर से बरौनी तक दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है.
सपने हुए साकार : उत्तर बिहार के सारण प्रमंडल तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए दोहरा रेल लाइन तथा विद्युतीकृत रेलखंड पर सफर करने का सपना सोमवार को पहली बार साकार होने जा रहा है. आठ वर्ष पहले शुरू हुई इस महत्वाकांक्षी रेल परियोजना को पूर्वोत्तर रेलवे ने पूर्ण करा लिया है.
जबकि पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर से बरौनी के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करा लिया है लेकिन दोहरीकरण का कार्य हाजीपुर से बरौनी के बीच पूर्ण नहीं हुआ है. इन कार्यों को पूर्ण हो जाने पर गुवाहाटी से नयी दिल्ली के बीच दोहरा रेल लाइन पर विद्युत चालित इंजन से ट्रेनों का परिचालन संभव हो सकेगा.
इलेक्ट्रिक इंजनों की बढ़ेगी संख्या : गोरखपुर से बरौनी तक एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए इलेक्ट्रिक इंजनों की संख्या रेलवे के द्वारा बढ़ाया जायेगा. पूर्वोत्तर रेलवे के पास इलेक्ट्रिक इंजनों की कमी है. पूर्व मध्य रेलवे के पास भी इलेक्ट्रिक इंजन पर्याप्त संख्या में नहीं है. फिलहाल मौर्य एक्सप्रेस से इसकी शुरूआत हो रही है और चरणबद्ध तरीके से इस रूट की सभी ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन को लगाया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
गोरखपुर से बरौनी के बीच विद्युत चालित इंजन से मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. चरणबद्ध तरीके से सभी ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन का इस्तेमाल शुरू होगा.
अशोक कुमार
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें