इसुआपुर : थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के 14 वर्षीय दीपक कुमार निराला सेंट्रल स्कूल इसुआपुर के गेट के सामने गिर कर दम तोड़ दिया. निराला उसी विद्यालय के 10वीं का छात्र था. वह अशोक सिंह का पुत्र था. दीपक के मामा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा गांव निवासी चंद्रदीप सिंह ने घटना के संबंध में स्थानीय थाने में एक सनहा दर्ज कराया है.
स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया. इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया. छात्र दीपक की मौत ठंड लगने की वजह बताया जा रहा है. वह सुबह घर से पढ़ने के लिए साइकिल से निराला सेंट्रल स्कूल चला था. लेकिन जैसे ही वह स्कूल के गेट के पास पहुंचा साइकिल से गिर पड़ा.
बच्चों के चिल्लाने पर स्कूल के शिक्षक रानु कुमार, संचालक उपेंद्र कुमार सिंह तथा स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गये. जहां डॉ बीके सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.