Advertisement
वेटिंग टिकट वालों को हो रही मुश्किल
संवाददाता, छपरा (सारण) पर्व त्योहार में घर आये परदेशियों को वेटिंग टिकट के भी लाले पड़ गये हैं. दशहरा, दीपावली तथा छठ महापर्व में घर आये लोगों की वापसी शुरू हो गयी है. लेकिन ट्रेनों में जगह मिलनी मुश्किल हो गयी है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन स्टेशन से गुजरनेवाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों […]
संवाददाता, छपरा (सारण)
पर्व त्योहार में घर आये परदेशियों को वेटिंग टिकट के भी लाले पड़ गये हैं. दशहरा, दीपावली तथा छठ महापर्व में घर आये लोगों की वापसी शुरू हो गयी है. लेकिन ट्रेनों में जगह मिलनी मुश्किल हो गयी है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन स्टेशन से गुजरनेवाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में सवार होने के लिए मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो रही है. स्लीपर क्लास से लेकर जेनरल कोच तक अत्यधिक भीड़ के कारण ट्रेनों में सवार होना किसी जंग जीतने से कम नहीं है. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में एसी से लेकर स्लीपर तक में एक माह तक बर्थ खाली नहीं है. 15-20 दिन व एक माह पहले तक लिये गये वेटिंग लिस्ट की टिकटें कन्फर्म नहीं हो पा रही हैं. बीबी-बच्चों व बैगेज के साथ ट्रेन में सवार होने के लिए पहुंच रहे वेटिंग लिस्ट की टिकट वाले यात्रियों को निराशा ही हाथ लग रही है.
ट्रेनों में है अत्यधिक भीड़
वैशाली सुपर फास्ट, बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट, स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट, पवन एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, गंगा-कावेरी सुपर फास्ट, पूरबिया एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, आम्रपाली, जनसेवा, लिच्छवी, मौर्य, बाघ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में भीड़ से यात्री परेशान हैं. प्राय: अधिकतर ट्रेनों में एक माह बाद ही टिकट मिल पा रही है. वैशाली, बिहार संपर्क, स्वतंत्रता सेनानी, पवन, अवध असम एक्सप्रेस में ‘नो रूम’ चल रहा है.
तत्काल को ले मारामारी
विभिन्न ट्रेनों में तत्काल कोटे से रिजर्वेशन कराने के लिए आरक्षण केंद्रों पर मारामारी की स्थिति है. आधी रात से ही लोग काउंटरों पर लाइन लगाने पहुंच जाते हैं. टिकट मिलना सुबह 10 बजे शुरू होता है लेकिन यात्री आधी रात से ही पहुंच जाते हैं. रेलवे प्रशासन द्वारा तत्काल कोटे से दलालों का कब्जा हटाने के लिए किये गये तमाम प्रयास बेकार साबित हो रहे हैं. दलाल ही यात्री की तरह कतार में खड़े हो जाते हैं और यात्रियों को इससे वंचित होना पड़ रहा है.
यह भी है विकल्प
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए करीब एक दर्जन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. छपरा से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, चेन्नई और जयपुर के बीच विशेष ट्रेनें शुरू की गयी हैं. इसके बावजूद यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है.
त्योहार के कारण बढ़ी भीड़ को देखते हुए कई विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाये गये हैं.
अशोक कुमार रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement