छपरा (सारण) : कर्तव्य के प्रति लापरवाह तथा भगोड़े चिकित्साकर्मियों पर शिकंजा कसेगा. इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. स्वास्थ्य उपकेंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक पदस्थापित चिकित्साकर्मियों को मुख्यालय से गायब रहना महंगा पड़ेगा. विभाग ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कड़ा दिशा-निर्देश जारी किया है.
चिकित्सा पदाधिकारियों को भी प्रखंड मुख्यालय में 24 घंटे रहना होगा. मुख्यालय छोड़ने के पहले सिविल सर्जन से इसकी विधिवत अनुमति लेनी होगी. सरकारी अस्पतालों से गायब रह कर प्राइवेट प्रैक्टिस करनेवालों पर भी विभाग की नजर तिरछी हो गयी है. खास कर प्रखंड मुख्यालयों में पदस्थापित चिकित्सक, जो जिला मुख्यालय तथा दूसरे शहरों में जाकर प्रैक्टिस करते हैं, उन पर लगाम कसेगी.