12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हैं स्टेशन पर बुनियादी सुविधाएं

संवाददाता,सोनपुर नाम बड़े और दर्शन छोटे, यह युक्ति चरितार्थ होती है पूर्व मध्य रेलवे मंडल मुख्यालय स्थित सोनपुर स्टेशन पर. एशिया में लंबाई में द्वितीय स्थान रख जनरल नॉलेज की पुस्तकों में वर्णित इस स्टेशन की स्थिति यह है कि लगातार अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार बनता जा रहा है. डीआरएम कार्यालय से महज कुछ […]

संवाददाता,सोनपुर
नाम बड़े और दर्शन छोटे, यह युक्ति चरितार्थ होती है पूर्व मध्य रेलवे मंडल मुख्यालय स्थित सोनपुर स्टेशन पर. एशिया में लंबाई में द्वितीय स्थान रख जनरल नॉलेज की पुस्तकों में वर्णित इस स्टेशन की स्थिति यह है कि लगातार अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार बनता जा रहा है. डीआरएम कार्यालय से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित है यह स्टेशन. स्टेशन की ख्याति भी दूर-दूर तक फैली है. किंतु अभी का हाल यह है कि इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर न तो एक अदद शौचालय है, और ना ही मूत्रलय. सहज ही यह कल्पना की जा सकती है कि इस स्टेशन से यात्र करने वाले यात्रियों को जब ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है और उस समय अगर लघु शंका या उससे ऊपर की शंका उत्पन्न होती होगी तो क्या गुजरता होगा. बताते चले कि इस स्टेशन पर दर्जनों की संख्या में मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है और रोज यहां यात्री ट्रेन पकड़ने पहुंचते हैं. ट्रेनों के इंतजार में कभी-कभी यात्रियों को घंटों स्टेशन पर ही बैठना पड़ता है, उस समय अगर किसी को शौचालय जाने की जरूरत महसूस होती है तो काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है. सर्वाधिक कष्ट महिलाओं को उठानी पड़ती है. शौचालय है भी तो प्लेटफॉर्म के नीचे बुकिंग कार्यालय में, जहां यात्रियों को अपना लगेज छोड़ कर जाने में दिक्कत होती है. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित शौचालय को कुछ महीने पूर्व बंद कर दिया गया. वहीं दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा है ही नहीं. उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला आगामी 16 नवंबर से प्रारंभ होना है. गंगा स्नान को लेकर कार्तिक पूर्णिमा के दो दिन पहले से दो दिन बाद तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु रेल से यहां पहुंचते हैं. शौचालय की सुविधा नहीं रहने से यात्रियों को जो कष्ट होगा, उसके प्रति रेल प्रशासन उदासीन बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें