14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा पटना-दिल्ली

संवाददाता, छपरा (सारण) गहन चिकित्सा के लिए मरीजों को अब पटना-दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. गरीब मरीजों की चिकित्सा के अभाव में नहीं होगी मौत. उक्त बातें क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) का उद्घाटन करते हुए कहीं. आइसीयू के निर्माण और इसे […]

संवाददाता, छपरा (सारण)

गहन चिकित्सा के लिए मरीजों को अब पटना-दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. गरीब मरीजों की चिकित्सा के अभाव में नहीं होगी मौत. उक्त बातें क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) का उद्घाटन करते हुए कहीं. आइसीयू के निर्माण और इसे चालू कराने में सहयोग करनेवाले सभी चिकित्साकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते उप निदेशक डॉ उपाध्याय ने कहा कि जिलावासियों का सपना आज साकार हो गया. उन्होंने कहा कि गहन चिकित्सा कक्ष के अभाव में मरीजों को लंबी दूरी तय करनी थी और इसी चक्कर में मरीज असमय ही काल कवलित होते थे. उपचार के लिए दूर-दराज जाने में मरीजों के परिजनों को आर्थिक परेशानी भी उठानी पड़ती थी, जिससे उन्हें निजात मिल गयी है. उन्होंने कहा कि आइसीयू छपरा के लिए नयी व्यवस्था है. इसमें कुछ कमी हो सकती है, जिसे आनेवाले समय में शीघ्र ही दूर कर लिया जायेगा. इस अवसर पर सिविल सजर्न विनय कुमार यादव ने कहा कि आइसीयू भवन के निर्माण में 35 लाख रुपये खर्च हुए हैं. कुछ अन्य उपकरण भी लगाये जाने हैं, जिसकी प्रक्रिया चल रही है. आइसीयू का प्रभारी डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा को बनाया गया है. इस दौरान उपनिदेशक तथा सिविल सजर्न ने डायबिटीज कक्ष, कार्डियोलॉजी कक्ष, दंत चिकित्सा कक्ष, नेत्र चिकित्सा कक्ष, शिशु वार्ड का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह, डॉ नीला सिंह, डॉ रविशंकर प्रसाद सिंह समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें