अपराध रोकने में सभी करें सहयोगपहल. छपरा जंकशन पर रेल एसपी ने नशा खिला कर लूटनेवाले गिरोह के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान घर से यात्रा करने जानेवालों को करें सचेत मैन-टू-मैन जागरूकता पर दिया बल नोट: फोटो नंबर 4 सी.एच.पी 1,2 है कैप्सन होगा- जागरूकता समारोह को संबोधित करते रेल एसपी व उपस्थित रेलकर्मी व पुलिस पदाधिकारी संवाददाता, छपरा (सारण)नशाखुरानी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. उक्त बात रेल एसपी वीरेंद्र नारायण झा ने पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के बाहरी परिसर में नशाखुरानी गिरोह के खिलाफ आयोजित जागरूकता अभियान समारोह को संबोधित करते हुए बुधवार को कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर से यात्रा करने जानेवालों को सचेत करें और उन्हें बताएं कि ट्रेन में तथा रेलवे स्टेशनों पर अनजान व्यक्तियों द्वारा दी गयी वस्तुओं कों नहीं लेंगे तथा नहीं खायेंगे, नहीं पीयेंगे. उन्होंने मैन-टू-मैन जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि अनजान व्यक्तियों द्वारा ट्रेनों में यात्रियों के साथ दोस्ती गांठ कर खाने-पीने की चीजे दी जाती हैं. इसमें नशीला पदार्थ मिला रहता है. इसके प्रति हर बार यात्रा पर जानेवालों को सजग किया जाये. उन्होंने समारोह में उपस्थित रेलवे कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, वेंडरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़ कर इस अभियान में योगदान करने का आह्वान किया. समारोह में वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह, रेल पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र राम, थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा, स्टेशन प्रबंधक डीके लाल, डीसीआइ शंभु कुमार, चीफ टीटीआइ आरएन साह, पीएन सिंह, पुअनि राजकुमार राय आदि ने भाग लिया. इसके पहले रेल एसपी ने छह माह के अंदर हुईं नशाखुरानी की घटनाओं तथा उचक्कों द्वारा सामान झपट कर भागने की घटनाओं की समीक्षा भी की.
BREAKING NEWS
अपराध रोकने में सभी करें सहयोग
अपराध रोकने में सभी करें सहयोगपहल. छपरा जंकशन पर रेल एसपी ने नशा खिला कर लूटनेवाले गिरोह के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान घर से यात्रा करने जानेवालों को करें सचेत मैन-टू-मैन जागरूकता पर दिया बल नोट: फोटो नंबर 4 सी.एच.पी 1,2 है कैप्सन होगा- जागरूकता समारोह को संबोधित करते रेल एसपी व उपस्थित रेलकर्मी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement