विधानसभा : चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. आरओ संजीव कुमार ने बताया कि कुल 51 प्रतिशत मत डाले गये. तीन बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत के अलावा बूथ संख्या 116 पर हल्के हंगामे के अलावा अन्य कोई शिकायत नहीं मिली. बूथ नंबर 74 पर मतदाताओं को रोके जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गयी.
इसके बाद लोगों ने वोट डाला. बूथ संख्या 116 पर नियत समय से डेढ़ घंटा विलंब से मतदान प्रारंभ होने की सूचना मिली. इलाकों का दौरा प्रेक्षक शाहिद अनायतुल्लाह समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने किया. एसडीपीओ राजकुमार कर्ण, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सिद्धनाथ सिंह, बीएओ अनिल कुमार एवं बीइओ नेयाज अहमद, थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक पूरे दिन इलाके का दौरा करते रहे.