11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के बाद सेल्फी पोस्ट करने की मची होड़

मतदान के बाद सेल्फी पोस्ट करने की मची होड़ आम से लेकर खास तक दिन भर रहे सक्रियसंवाददाता, छपरा (सारण)मतदान के बाद सेल्फी लेकर फेसबुक पर पोस्ट करने का दौर दिन भर चला. मतदान के बाद सेल्फी पोस्ट करने में आम व खास सभी में होड़ लगी रही. सबसे पहले सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद […]

मतदान के बाद सेल्फी पोस्ट करने की मची होड़ आम से लेकर खास तक दिन भर रहे सक्रियसंवाददाता, छपरा (सारण)मतदान के बाद सेल्फी लेकर फेसबुक पर पोस्ट करने का दौर दिन भर चला. मतदान के बाद सेल्फी पोस्ट करने में आम व खास सभी में होड़ लगी रही. सबसे पहले सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बीआर आंबेडकर स्मारक भवन में बने मॉडल बूूथ पर मतदान किया और मतदान करने के बाद डीएम ने ‘स्याही’ का निशान दिखाते हुए अपनी तसवीर पोस्ट की. इसके साथ ही दिन भर सिलसिला चलता रहा. किसी ने लिखा कि ‘हमने मना लिया लोकतंत्र का महापर्व’ युवाओं में फेसबुक पर सेल्फी पोस्ट करने और नये दौर का नया फैशन स्याही का निशान दिखाने की होड़ लगी रही. मैसेंजर पर डीएम करते रहे मोटिवेट फेसबुक और मैसेंजर से जुड़े मतदाताओं को डीएम खुद मोटिवेट करते रहे. मैसेंजर पर किसी तरह की समस्या बतानेवालों का डीएम ने तत्क्षण समाधान भी कराया. कुछ जगहों के वोटरों ने मतदाता परची नहीं मिलने की शिकायत की. इसे डीएम ने गंभीरता से लिया और तुरंत समाधान भी करवाया. मैसेंजर पर डीएम ने प्रत्येक सवाल का जवाब दिया और सभी को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहे. भोजपुरी में डीएम की अपीलफेसबुक, व्हाट्सएप तथा मैसेंजर पर डीएम ने मतदान करने की अपील भोजपुरी में करके लोगों का दिल जीत लिया. डीएम ने भोजपुरी में फेसबुक पर पोस्ट किया. ‘हम आपन वोट डाल देनी, रउआ सभे…?’ इस पर लोगों ने काफी अच्छी प्रतिक्रिया जाहिर की. आम लोग भी पीछे नहीं रहेमतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने में आम लोग भी पीछे नहीं रहे. अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-युवाओं में इसको लेकर प्रतिस्पर्द्धा का माहौल रहा. सोशल मीडिया के माध्यम सभी ने एक दूसरे से मतदान करने की अपील की. कई युवाओं ने यह साबित भी किया कि पहले मतदान, फिर जलपान. मतदान करने के बाद यह पोस्ट किया अब जलपान हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें