राजद प्रत्याशी के अंगरक्षक ने भाजपा नेता को पीटा प्रत्याशी जितेंद्र पर आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्जसाड़ी-ब्लाउज बांटने का लगाया गया आरोपपुलिस ने जब्त किये साड़ी-ब्लाउजविधायक ने आरोपों को किया खारिजमढ़ौरा. राजद प्रत्याशी जितेंद्र प्रसाद राय और उनके अंगरक्षक पर मारपीट करने की प्राथमिकी मढ़ौरा थाने में भाजपा नेता श्यामनंदन विद्रोही ने करायी है. श्री विद्रोही के अनुसार, वे भाजपा प्रत्याशी लालबाबू राय के साथ में थे. उन्हें सूचना मिली कि संदुआरी में राजद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय द्वारा साड़ी और ब्लाउज बांटा जा रहा है. जब वे सेंदुआरी पहुंचे, तो राजद प्रत्याशी जा चुके थे. हमलोगों के द्वारा साड़ी-ब्लाउज बांटने का विरोध किया जा रहा था, तभी राजद प्रत्याशी वहां आ गये और हमलोगों के साथ बकझक होने लगी. तभी उनके अंगरक्षक ने अपनी बंदूक की बट से मुझे मारा और मैं जख्मी हो गया. राजद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ साड़ी-ब्लाउज लेकर चले गये. स्थानीय पुलिस ने बचे हुए साड़ी-ब्लाउज को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष रामसिद्धेश्वर ने बताया कि 36 ब्लाउज और 22 पीस साड़ी को जब्त किया गया है और प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, दूसरी तरफ साड़ी व ब्लाउज बांटने की प्राथमिकी दयालपुर निवासी मनोज कुमार राय ने थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मनोज ने कहा है कि वह सेंदुआरी जा रहा था. इसी दौरान मैंने देखा कि सेंदुआरी कुंवर टोले के पास इसरौली पैक्स अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद साड़ी व बलाउज बांट रहे हैं. विरोध करने पर उन्होंने कहा कि यह कपड़ा राजद प्रत्याशी जितेंद्र राय की तरफ से बांटा जा रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. विधायक ने ली जमानतवहीं, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज होने के बाद मढ़ौरा के विधायक व राजद प्रत्याशी जितेंद्र राय ने थाने में उपस्थित होकर जमानत ली. उन्होंने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विरोधियों द्वारा उनके प्रति कुचक्र रच कर मामला दर्ज कराया गया है. जनता का अपार समर्थन उन्हें मिलने की वजह से विरोधी बौखला गये हैं तथा साजिश के तहत साड़ी व कपड़ा बांट कर उन पर मामला दर्ज कराया गया है.
BREAKING NEWS
राजद प्रत्याशी के अंगरक्षक ने भाजपा नेता को पीटा
राजद प्रत्याशी के अंगरक्षक ने भाजपा नेता को पीटा प्रत्याशी जितेंद्र पर आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्जसाड़ी-ब्लाउज बांटने का लगाया गया आरोपपुलिस ने जब्त किये साड़ी-ब्लाउजविधायक ने आरोपों को किया खारिजमढ़ौरा. राजद प्रत्याशी जितेंद्र प्रसाद राय और उनके अंगरक्षक पर मारपीट करने की प्राथमिकी मढ़ौरा थाने में भाजपा नेता श्यामनंदन विद्रोही ने करायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement