13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण में नहीं होगा कोई बदलाव: शाह

आरक्षण में नहीं होगा कोई बदलाव: शाह दिघवारा में की चुनाव सभालालू प्रसाद व नीतीश कुमार कर रहे भ्रामक प्रचारनोट: फोटो दिघवारा से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बिहार में एनडीए के सत्ता में आने पर आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. लालू प्रसाद […]

आरक्षण में नहीं होगा कोई बदलाव: शाह दिघवारा में की चुनाव सभालालू प्रसाद व नीतीश कुमार कर रहे भ्रामक प्रचारनोट: फोटो दिघवारा से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बिहार में एनडीए के सत्ता में आने पर आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. लालू प्रसाद व नीतीश कुमार द्वारा एनडीए के सत्ता में आने पर आरक्षण समाप्त करने का जो झूठा प्रचार चुनाव सभाओं में किया जा रहा है, वह तथ्यहीन, बेतुका व भ्रामक है. सोनपुर विधानसभा क्षेत्र अधीन दिघवारा के जयगोविंद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को चुनाव सभा को संबोधित करते हुए श्री साह ने लालू व नीतीश पर जम कर हमला बोला. उन्होंने बिहार की बदहाली के लिए दोनों भाइयों को जिम्मेवार बताया. उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों की जोड़ी ने 25 वर्षों के कार्यकाल में बिहार को बरबाद कर दिया एवं विकास की बात करने के बदले में समाज को जातियों में बांट कर कंगाल कर दिया. सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रदेश के सीएम को कुरसी का मोह हो गया है. शायद यही वजह है कि वर्षों तक जिसका विरोध करते थे, आज उसी के साथ चुनाव मैदान में हैं. मगर, बदहाली से नाराज हर बिहारी परिवर्तन के मूड में है एवं आसन्न चुनाव में इस सरकार का जाना तय है. श्री साह ने कहा कि नीतीश अब लालू प्रसाद के फालतू बयानों पर विरोध नहीं करते हैं, क्योकि उनकों मालूम है कि ऐसा करने पर उनकी कुरसी चली जायेगी. उन्होंने देश में भाजपा शासित राज्यों की चर्चा करते हुए कहा की जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां के लोगों को दवाई, कमाई व पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है. उन्होंने कहा, अगर इस बार के चुनाव में प्रदेश में एनडीए की सरकार बनती है, तो अगले पांच सालों में भाई नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाया जायेगा. केंद्र द्वारा बिहार को विशेष पैकेज देने की घोषणा के बारे में श्री शाह ने कहा कि बिहार की तरक्की के लिए घोषित राशि को सीएम री पैकेजिंग बताते हैं, क्योंकि उनके आंखों पर अहंकार का चश्मा लगा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को आड़े हाथों लेते हुए श्री शाह ने कहा कि विकास की जगह लालू जी जादू-टोना की बात करने लगे हैं. लिहाजा ऐसे तांत्रिक को चुनाव में जनता सबक सिखायेगी. उन्होंने कहा, इस बार का चुनाव विकसित बिहार या पिछड़ा बिहार के मुद्दे पर लड़ा जायेगा. बदतर हुई राज्य में कानून व्यवस्था: मनोजकेंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जब से भाजपा बिहार में सरकार से अलग हुई है, तब से कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गयी है. आज हालात ऐसे हैं कि बिहार में जिनके कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेवारी है, वे लोग खुद सुरक्षित नहीं हैं. नीतीश पर आरोप लगाते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि उनके सहयोग नहीं मिलने से पाटलिपुत्र स्टेशन शुरू नहीं हो सका है. मगर, मोदी जी के सत्ता संभालने के बाद दीघा-पहलेजा रेल सह सड़क पुल के लिए पर्याप्त राशि का आवंटन हुआ है. वहीं, मढ़ौरा के डीजल लोकोमोटिव कारखाना का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरणों में है. कार्यक्रम में विधान पार्षद संजय मयूख, जिला भाजपाध्यक्षध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, सोनपुर प्रत्याशी विनय कुमार सिंह, अजय चौरसिया, प्रो. केबी सिंह, तनुज सौरभ, जनार्दन सिंह चौहान समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन शंकर प्रसाद ने की. संचालन नरेंद्र सिंह पुटून व धन्यवाद ज्ञापन गोपाल सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें