लुटेरों को पीट-पीट कर मार डालाथावे. थावे थाने के हरदिया गांव से शनिवार को लौट रहे पशु कारोबारी को बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने केसवपुर गांव स्थित अलहेरा इंटरनेशनल स्कूल के पास पिस्तौल की नोक पर लूट ली. पशु कारोबारी के चिल्लाने पर क्रिकेट खेल रहे युवकों ने भाग रहे लुटेरों को घेर लिया. पीछे से सैकड़ों ग्रामीण टूट पड़े. अपने को घिरते देख लुटेरों ने 10 चक्र गोलियां चलायीं. गोलीबारी में एक युवक यासिन, जो क्रिकेट खेल रहा था, घायल हो गया. इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गयी. आक्रोशित लोगों ने दो लुटेरों को मौके पर ही मार डाला, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच थावे के थानाध्यक्ष पंकज कुमार अर्धसैनिक बलों के साथ पहुंचे. बाद में एसडीपीओ मनोज कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. भीड़ से घायल को लेकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख रेफर कर दिया. मृत लुटेरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. वहीं, घायल लुटेरे की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के हिरामन यादव के पुत्र राजेंद्र यादव 20 वर्ष के रूप में की गयी है. बोलेरो के धक्के से बच्ची की मौत पचरुखी. शनिवार को सराय ओपी थाना क्षेत्र के मुरगी टोला, उखई में पांच वर्षीया एक बच्ची की बोलेरो की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बोलेरो बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में लगी थी. बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो में आग लगा दी, जिससे वह पूरी तरह जल गयी. मामले में बच्ची की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी लक्ष्मण सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी सड़क पर खेल रही थी. इस दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में लगी एक बोलेरो गाड़ी प्रचार करती हुई गुजर रही थी कि अचानक बच्ची उसकी चपेट में आ गयी. चपेट में आने के बाद बुरी तरह से घायल बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. चालक समेत दो की हत्या मामले में दो आरोपितों की गिरफ्तारी अरियरी़ अरियरी के कसार सहायक थाने के कसार गांव निवासी व मैजिक संचालक अनिल महतो एवं सहयोगी आनंदी राम की गला दबा कर हत्या कर दी गयी़ लड़की की विदाई कराने के नाम पर मैजिक वैन लूट की घटना को अंजाम देने के लिए 22 अक्तूबर को ही शेखपुरा के चांदनी चौक से गाड़ी को रिजर्व करा कर वारसलीगंज ले जाया गया था. इसके बाद चालक की लाश दरियापुर गांव के समीप सकरी नदी से बरामद की गयी, जबकि कसार गांव के ही आनंदी राम का शव अभी बरामद नहीं किया जा सका. टाउन थाना पुलिस इंस्पेक्टर किशोरी महतो ने बताया कि इस घटना में हथियावां ओपी के रसलपुर गांव निवासी गोपाल सिंह एवं उनके सहयोगी व महाराष्ट्र के सुरजीत बाग को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना से आक्रोशित कसार एवं स्थानीय गांव के सैकड़ों लोगों ने शेखपुरा ससबहना मार्ग को कसार मोड़ के समीप यातायात बाधित कर विरोध प्रकट किया. डाॅ अांबेडकर की प्रतिमा को तोड़े जाने से आक्रोश बरबीघा. बिहार दलित विकास समिति के गेट पर लगाये गये डाॅ भीम राव अांबेडकर की आदमकद प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़े जाने से समिति के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इसकी खबर जिला प्रशासन को देते हुए समिति के प्रभारी बसंत कुमार द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है. शनिवार की सुबह जब सफाई करने प्रतिमा स्थल पर समिति के कार्यकर्ता पहुंचे, तो वहां एक बड़ा-सा पत्थर पड़ा देखा. उसके बाद प्रतिमा को टूटा पाया गया. उन्होंने बताया कि इसकी खबर तुरंत शेखपुरा के डीएम और एसपी को दी गयी.
BREAKING NEWS
लुटेरों को पीट-पीट कर मार डाला
लुटेरों को पीट-पीट कर मार डालाथावे. थावे थाने के हरदिया गांव से शनिवार को लौट रहे पशु कारोबारी को बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने केसवपुर गांव स्थित अलहेरा इंटरनेशनल स्कूल के पास पिस्तौल की नोक पर लूट ली. पशु कारोबारी के चिल्लाने पर क्रिकेट खेल रहे युवकों ने भाग रहे लुटेरों को घेर लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement