ताजिया जुलूस में दिखाया सिपहगिरी का फन हिंदू भाइयों ने पेश की कौमी एकता की मिसालनोट: फोटो नंबर 24 सी.एच.पी 10,11 है कैप्सन होगा- पगड़ी बांध हर्ष का इजहार करते युवक व नगरा में बनाया गया आकर्षक ताजिया संवाददाता, प्रभात खबर टोली’कत्ल-ए-हुसैन अस्ल में मार्ग-ए-यजीद है, इसलाम जिंदा होता है, हर कबीला के बाद’ आदि शेर व नारा-ए-तकबीर के साथ जब ताजिया जुलूस निकला एवं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने फन-ए-सिपहगिरी की लाठी, गदका, तलवार को भांजने का प्रदर्शन किया, तो उनका साथ हिंदू भाइयों ने देकर सारण के पुराने गंगा-जमुनी तहजीब को चरितार्थ कर दिया. करबला के मैदान में पैगंबर हजरत महम्मद के नाती इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों के द्वारा सत्य व हक की रक्षा के लिए यजीदी फौज के साथ किये गये जंग व पेश किये शहादत को याद किया गया. शहर के करीमचक व सरकारी बाजार मुहर्रम कमेटी द्वारा जुलूस निकाला गया जबकि इसुआपुर की डटरा पुरसौली पंचायत का ताजिया जुलूस विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संगम बाबा ने दरवां, प्यारेपुर, भगवानपुर, दरवां टोला व डटरा के जुलूस खलीफाओं को पगड़ी बांध कर कौमी एकता की मिसाल पेश की. जलालपुर के कोपा, अनवल पीयानो, मिश्रवलिया, नूननगर, पोझियां, हसुलाही, टरवा, कुमना, माड़ीपुर आदि गांवों से जुलूस निकाला गया. नगरा के विभिन्न गांवों से भी शांतिपूर्ण माहौल में ताजिया जुलूस निकला. वहीं, लोगों ने इस मौके पर अशूरा का रोजा रख इबादत की व फातेहा व नेयाज का एनआकाद कर खिचड़े की तकसीम की गयी. इनपुट: छपरा, इसुआपुर, नगरा, जलालपुर
BREAKING NEWS
ताजिया जुलूस में दिखाया सिपहगिरी का फन
ताजिया जुलूस में दिखाया सिपहगिरी का फन हिंदू भाइयों ने पेश की कौमी एकता की मिसालनोट: फोटो नंबर 24 सी.एच.पी 10,11 है कैप्सन होगा- पगड़ी बांध हर्ष का इजहार करते युवक व नगरा में बनाया गया आकर्षक ताजिया संवाददाता, प्रभात खबर टोली’कत्ल-ए-हुसैन अस्ल में मार्ग-ए-यजीद है, इसलाम जिंदा होता है, हर कबीला के बाद’ आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement