अगड़ा बिहार बनाने के लिए विकास की है लड़ाई इसुआपुर में अमित शाह की हुई चुनाव सभाकहा, बिहार का मुख्यमंत्री बिहारी ही बनेगानोट. फोटो नंबर 24 सीएचपी 6 है. कैप्सन होगा- सभा में उपस्थित अमित शाह, सीग्रीवाल, रूडी व अन्य संवाददाता, इसुआपुरबिहार का मुख्यमंत्री बिहारी ही बनेगा. सूबे में लड़ाई पिछड़ी व अगड़ी जातियों के बीच नहीं, बल्कि पिछड़े बिहार को अगड़ा बिहार बनाने के लिए विकास की लड़ाई है. ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसुआपुर के बेसिक स्कूल, केरवां के खेल मैदान में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव के समय जाति याद आती है. 15 वर्षों के शासन में किसी भी जाति का विकास नहीं हुआ. फिर उन्हें जाति के नाम पर वोट मांगने का अधिकार कैसे है. नीतीश कुमार की आंख पर अहंकार का चश्मा लगा हुआ है. कुरसी के लिए उन्होंने लालू से महागंठबंधन किया है. भाजपा वर्तमान आरक्षण व्यवस्था की समर्थक है. वह इसमें कोई बदलाव नहीं लायेगी. भाजपा ने सबसे अधिक पिछड़ी जातियों को मंत्री बनाया है. बिहार में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी. आठ नवंबर को मतगणना के बाद नीतीश कुमार दो दिनों के बाद अंतिम बार सीएम की गाड़ी में बैठ कर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जायेंगे. भाजपा बिहार में एक ऐसी सरकार देगी कि बिहार के युवा कमाई, पढ़ाई और दवाई के लिए बिहार से बाहर जाने के लिए मजबूर नहीं होंगे. उन्हें यहीं रोजगार मिलेगा, जिससे वे बूढ़े मां-बाप की सेवा तथा पत्नी बाल-बच्चों के साथ यहीं गृहस्थी संभालेंगे. केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जाति के नाम पर बिहार के लोग बंटने को तैयार नहीं हैं. उसे तो विकास चाहिए. पश्चिम में जैसे सूर्य का डूबना तय है, वैसे ही नीतीश का बिहार से जाना तय है. वहीं, पूरब में उगते सूर्य की तरह बिहार में कमल का खिलना तय है. उन्होंने 25 अक्तूबर को मढ़ौरा के पॉलीटेक्निक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में चलने का न्योता भी लोगों को दिया. सभा को स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार, प्रत्याशी जनक सिंह, शत्रुघ्न सिंह, शशिभूषण सिंह, संजय सिंह, अर्जुन मेघवाल, महेंद्र यादव, प्रमोद कुमार सिंह, केडी सिंह, नंदकिशोर सिंह समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता बदरी नारायण सिंह ने की. संचालन त्रिभुवन नारायण सिंह ने किया.
BREAKING NEWS
अगड़ा बिहार बनाने के लिए विकास की है लड़ाई
अगड़ा बिहार बनाने के लिए विकास की है लड़ाई इसुआपुर में अमित शाह की हुई चुनाव सभाकहा, बिहार का मुख्यमंत्री बिहारी ही बनेगानोट. फोटो नंबर 24 सीएचपी 6 है. कैप्सन होगा- सभा में उपस्थित अमित शाह, सीग्रीवाल, रूडी व अन्य संवाददाता, इसुआपुरबिहार का मुख्यमंत्री बिहारी ही बनेगा. सूबे में लड़ाई पिछड़ी व अगड़ी जातियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement