मतदान के लिए वोटर हैं बेकरारपल-पल कर रहे हैं मतदान की तिथि का इंतजार पहली बार वोट करनेवालों में दिख रही है विशेष उत्सुकतानोट: वर्जन का फोटो नाम से है. संवाददाता, दिघवारावोट देना एक लोकतांत्रिक अधिकार है. लिहाजा वोटर बनने की उम्र सीमा छूने के बाद युवा वर्ग वोट देने को लेकर काफी उत्सुक होते हैं. इतना ही नहीं, पहली बार वोट देने का मौका हर किसी के लिए जीवन का एक यादगार क्षण साबित होता है. प्रभात खबर ने ऐसे ही मतदाताओं से उनकी राय व उत्सुकता के बारे में जानने का प्रयास किया, जो इस बार विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बातचीत में पता चला कि कोई बेटी वोट डालने के लिए ही मायके में रुकी है. ससुराल नहीं गयी है, तो दुर्गापूजा की छुट्टी में त्योहार का मजा लेने अपने-अपने घरों पर पहुंचे युवा वर्ग वोट देने के बाद ही अपनी पढ़ाईवाले शहरों में लौटने का मन बना चुके हैं. कमोबेश पहली बार वोट देने को इच्छुक वोटरों की उत्सुकता व बेकरारी देखते ही बन रही है. ऐसा लगता है, मानो हर कोई 28 अक्तूबर के उस लम्हे का इंतजार कर रहा है, जिस समय वे लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाने के साथ-साथ पहली बार वोट देने के क्षण को यादगार बनायेंगे. मेरी ससुरालवालों द्वारा विदाई का आग्रह किया जा रहा है. मगर, मैंने वोट देने के बाद ही ससुराल जाने की बात अपने परिजनों को बता दी है. उम्मीद है कि ससुरालवाले भी रजामंद हो जायेंगे. आरती राइपट्टी, दिघवारावोट देने को लेकर काफी उत्सुक हूं एवं अपने परिजनों के साथ बूथ पर जाकर वोट देते हुए सशक्त सरकार बनाने का प्रयास करूंगी. कामिनीराइपट्टी, दिघवारादुर्गापूजा की छुट्टी में घर आयी हूं एवं पूजा की छुट्टी के बाद कोचिंग क्लासेज खुल गये हैं. इस कारण पढ़ाई छूट रही है. मगर, मैंने इरादा कर लिया है कि अपना मत डालने के बाद ही वापस लौटूंगी.सलोनी सिंहराइपट्टी, दिघवाराइस बार पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी भेदभाव के करूंगी. क्षेत्र में विकास करनेवाले प्रत्याशी के पक्ष में मेरा मत पड़ेगा. मतदान का क्षण वाकई यादगार होगा. राज लक्ष्मी बस स्टैंड, दिघवाराघर में सभी लोगों के बीच मतदान को लेकर काफी उत्सुकता है एवं मैं भी पहली बार वोट करने को लेकर उत्सुक हूं. घर पर ठहरने से पढ़ाई के नुकसान होने की तकलीफ है. मगर वोट डालने की उत्सुक्ता की खुशी भी है. आयुष बस स्टैंड, दिघवारा
मतदान के लिए वोटर हैं बेकरार
मतदान के लिए वोटर हैं बेकरारपल-पल कर रहे हैं मतदान की तिथि का इंतजार पहली बार वोट करनेवालों में दिख रही है विशेष उत्सुकतानोट: वर्जन का फोटो नाम से है. संवाददाता, दिघवारावोट देना एक लोकतांत्रिक अधिकार है. लिहाजा वोटर बनने की उम्र सीमा छूने के बाद युवा वर्ग वोट देने को लेकर काफी उत्सुक होते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement