शराब दुकान को किया सील फ्लाइंग स्क्वायड ने छापेमरी कर सेल्समैन को किया गिरफ्तार
पानापुर : थाना क्षेत्र के धेनुकी बाजार स्थित एक लाइसेंसी शराब दुकान बुधवार को छुट्टी के बावजूद देर रात खुली होने की सूचना पाकर फ्लाइंग स्क्वायड ने छापेमरी कर सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया एवं दुकान को सील कर दिया. एसएसटी की टीम ने इसकी सूचना उत्पाद अधिक्षक को दी. गुरुवार को उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक संत कुमार सिंह पहुंचे एवं उनकी उपस्थिति में दुकान का सील तोड़ा गया. दुकान में विभिन्न ब्रांडों के 190 लीटर अंगरेजी शराब एवं 43,970 रुपये जब्त किये गये.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड के पुलिस पदाधिकारी ऐज अहमद खां के बयान पर संचालक एवं सेल्समैन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार सेल्समैन धेनुकी गांव के निवासी राजकुमार साह को जेल भेज दिया गया गया है और संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
वहीं, मिठौरा गांव में गुरुवार की शाम एसएसटी की टीम ने छापेमारी कर 10 लीटर कच्ची स्पिरिट और 3500 रुपये के साथ धंधेबाज रूपदेव राम को गिरफ्तार किया. उसे भी पुलिस ने जेल भेज दिया.